28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

krishi mandi bhav: जीरे में आई मंदी तो ईसबगोल ने मारा उछाल, ग्वार-गम के रहे ये भाव…

krishi mandi bhav: ईसब तेज, जीरा मंदा, सोना-चांदी में मामूली गिरावटकृषि मंडी व सर्राफा बाजार भाव

2 min read
Google source verification
krishi mandi bhav: जीरे में आई मंदी तो ईसबगोल ने मारा उछाल, ग्वार-गम के रहे ये भाव...

krishi mandi bhav: जीरे में आई मंदी तो ईसबगोल ने मारा उछाल, ग्वार-गम के रहे ये भाव...

krishi mandi bhav: जोधपुर की कृषि मंडियों में प्रमुख मसाला फसल जीरा में मंदी देखी गई। ईसबगोल का बाजार तेज रहा। ग्वार-गम में कोई विशेष उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। ईसब में प्रति क्विंटल 50-100 रुपए तेजी व जीरा में प्रति क्विंटल 50-100 रुपए मंदी दर्ज की गई। वहीं, अन्य कृषि जिंसों के भावों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया, भाव साामान्य रहे। जोधपुर सर्राफा बाजार में सोना में 500 रुपए प्रति दसग्राम व चांदी में 500 रुपए प्रति किलो गिरावट दर्ज की गई।

अनाज भाव : ग्वारगम 11850-11900, ग्वार डिलीवरी 5800-6100, ग्वार लोकल 5600-5900, ज्वार 2400-2600, बाजरा 2300-2500, जौ 2950-3000, मूंग लोकल 5000-7000, मोठ 6000-6500, काला तिल 7500-7800, सफेद तिल 8000-8500 गेहूं 2300-3500, मक्की 2400-2600, सरसों 6500-7500, रायड़ा 6400-6600, तारामीरा 5400-5450, मतीराबीज देशी 7500-11000, चना 4500-4550 रुपए प्रति क्विंटल।

दलहन : दाल चना 6000-6300, मूंग मोगर 8700-9000, मूंग दाल 7800-8500, उड़द दाल 9000-10000, उड़द मोगर 9000-10000, काबली चना 8500-11000, मोठ मोगर 10000-10200, अरहर दाल 9000-10000, मसूर मल्का 7900-8100, काला मसूर 7700-7900, मौसमी चना 6000-6500 रुपए प्रति क्विंटल।

किराणा : धनिया 12500-15000, धनिया दाल 115000-14000, हल्दी निजामाबाद 8000-8200, हल्दी सांगली 10000-10500, मेथी 6200-6300, सिंघाड़ा 15000-20000, सोंफ 14000-20000, खोपरा 10000-11000, गोटा 19000-20500 रुपए प्रति क्विंटल।

चीनी 3600-3800 (कर अतिरिक्त)
गुड़ 3300-4000 रुपए प्रति क्विंटल

देसी घी (कर सहित) : कृष्णा 495, शक्ति 494, डेयरी बेस्ट 455, सजल 440, पालीवाल 440, शुभम 435, नमन 495, पारस 485, क्षीर 490, हरदयाल 440 रुपए प्रति किलोग्राम।

तेल : सोना सिक्का 3000, नेचुरल 2650, पोस्टलाइन 2550, सोना 2550, सिटीजन मूंगफली 2750, डायमंड 2820, फॉर्चून 2720, महाकोश 2620, श्रीजी 2650, विभोर 2600, इंजन मूंगफली रिफाइंड 2600, इंजन मूंगफली फिल्टर 2900, इंजन सरसो 3000, वीर बालक सरसो 2720, पिंकसिटी मूंगफली 2800, पिंकसिटी सरसो 2620, सोया लोकल 2580, पाम ऑयल 2600, कॉटन सीड ऑयल 2650-2750 रुपए प्रति टिन।

जीरा मंडी : जीरा 14000-23500, ईसबगोल 13500-15360, सौंफ 9770-10400, धनिया 10000-11000, मैथी 5100-5365, सरसो 6250-7305, रायड़ा 6100-6500, मूंग 4500-5000, मोठ 4800-5000, ग्वार 5600-5800 रुपए प्रति क्विंटल।

जोधपुर सर्राफा बाजार मूल्य
स्टैंडर्ड सोना 52000 प्रति दस ग्राम
तेजाबी सोना 51500 प्रति दस ग्राम
चांदी हाथी छाप 63000 प्रति किलोग्राम
चांदी चौरसा 62000 प्रति किलोग्राम
भाव लेने का समय शाम 7.15 बजे

Story Loader