29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालाबाजारी रोकने आगे आई कृषि उपज मंडी समिति, जरूरतमंदों को बांटने के लिए मिलेगा लागत मूल्य का सामान

जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री और कच्चा माल पहुंचाने के कृषि उपज मंडी समितियों ने पहल की है। स्वयंसेवी संगठन या भामाशाह जो अब तक अपने स्तर पर कच्चा माल खरीद कर गरीब लोगों तक पहुंचा रहे थे। उनके लिए 360 रुपए प्रति किट जीरा मंडी प्रांगण में ही कच्चा सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
krishi upaj mandi samiti will stop black marketing during lockdown

कालाबाजारी रोकने आगे आई कृषि उपज मंडी समिति, जरूरतमंदों को बांटने के लिए मिलेगा लागत मूल्य का सामान

जोधपुर. जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री और कच्चा माल पहुंचाने के कृषि उपज मंडी समितियों ने पहल की है। स्वयंसेवी संगठन या भामाशाह जो अब तक अपने स्तर पर कच्चा माल खरीद कर गरीब लोगों तक पहुंचा रहे थे। उनके लिए 360 रुपए प्रति किट जीरा मंडी प्रांगण में ही कच्चा सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। लागत मूल्य के इस सामान को भामाशाह खरीद कर जरूरतमंद लोगों में बांट सकते हैं। जीरा मंडी प्रांगण में तैयार की जा रही खाद्य सामग्री में प्रतिदिन पांच हजार पैकेट तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकथाम के लिए लॉक डाउन की स्थिति है। ऐसे में जनसामान्य विशेषकर कमजोर, निर्धन व जरुरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री व भोजन की कमी न हो, इसके लिए सरकार-प्रशासन के साथ समाजसेवी संगठन व भामाशाह व्यक्तिगत स्तर पर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। सरकार की ओर से आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। इसमें भी कुछ दुकानदारों द्वारा आवश्यक वस्तुओं को बढ़े हुए भावों में बेचा जाना सामने आया है। बाजार में कालाबाजारी न पनपे, इसलिए कृषि उपज मंडी समिति आगे आई है। समिति की ओर से लागत मूल्य पर फूड किट तैयार किया गया है।

Story Loader