1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AKSHYA PATRA FOUNDATION—35 करोड़ की लागत से बन रहा कृष्णा कल्चर काॅम्प्लेक्स, पढि़ए पूरी खबर

भारतीय वैदिक संस्कृति की मिलेगी झलक - अक्षय पात्र फाउंडेशन बना रहा कॉम्पलेक्स- 15 बीघा जमीन पर मन्दिर, गुरुकुल व वृद्धाश्रम बनेगा

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jun 16, 2023

AKSHYA PATRA FOUNDATION---35 करोड़ की लागत से बन रहा कृष्णा कल्चर काॅम्प्लेक्स, पढि़ए पूरी खबर

AKSHYA PATRA FOUNDATION---35 करोड़ की लागत से बन रहा कृष्णा कल्चर काॅम्प्लेक्स, पढि़ए पूरी खबर

जोधपुर।
हरे कृष्णा मूवमेंट अक्षयपात्र फाउंडेशन इस्कॉन बैंगलुरू की ओर से जोधपुर में नांदड़ा कलां में हरे कृष्णा कल्चर कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है। करीब 15 बीघा भूमि पर बनने वाला यह कॉम्पलेक्स भव्यता के लिए प्रसिद्ध होगा। कॉम्पलेक्स के निर्माण पर करीब 35 करोड़ रुपयों की लागत आएगी व इसके निर्माण में करीब 2 साल का समय लगेगा। भारतीय वैदिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है। मूवमेंट के राजस्थान प्रभारी अमितासन दास ने बताया कि कॉम्पलेक्स का भूमि पूजन कार्यक्रम 4 जून को फाउंडेशन के चेयरमैन आचार्य मधु पंडित दास ने किया। इस कॉम्पलेक्स को बनाने का उद्देश्य ऐसी संरचना बनाना है, जो हरे कृष्ण समुदाय की भक्ति और समर्पण के लिए एक वसीयतनामा के रूप में खड़ा होगा।
कॉम्पलेक्स परिसर में राधा कृष्ण मंदिर के अलावा अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही है।

-----------
मंदिर परिसर में होंगे यह आकर्षण

वृद्धाश्रम- मंदिर परिसर में न केवल मुख्य मंदिर बल्कि समुदाय की जरुरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न सहायक सुविधाएं भी शामिल होंगी। वृद्ध भक्तों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए परिसर में एक वृद्धाश्रम स्थापित किया जाएगा।

गुरुकुल- कॉम्पलेक्स में आधुनिक विश्वस्तरीय गुरुकुल बनाया जाएगा। जहां करीब 1 हजार बच्चों को भारतीय वैदिक संस्कृति का अध्ययन कराया जाएगा।

हरे कृष्णा भव्य गौशाला- मंदिर परिसर में गौशाला या एक गाय अभयारण्य बनाया जाएगा। गौशाला हिंदू संस्कृति में पूजनीय गायों के लिए एक अभयारण्य के रूप में काम करेगी। जहां गायों की देखभाल की जाएगी ।

गेस्ट हाउस- मंदिर परिसर में बाहर से आने वाले भक्तों और मेहमानों के ठहरने के लिए एक सुव्यवस्थित गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा।

--
युवा सशक्तिकरण क्लब बनेगा

युवा जुड़ाव के महत्व को स्वीकार करते हुए मंदिर परिसर में युवा सशक्तिकरण क्लब एफओएलके (भगवान कृष्ण के मित्र) होंगे। यह क्लब युवाओं को एक साथ आने, उनकी सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने और सामुदायिक सेवा पहल में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
-----------