23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुड़ी में बनेगा नया जॉगिंग पार्क, आज से होगा काम शुरू

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में बनने वाले क्षेत्र के सबसे बड़े जॉगिंग पार्क को कई सुविधाओं से विकसित

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Mar 20, 2016

jodhpur

jodhpur

बासनी/जोधपुर।कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में बनने वाले क्षेत्र के सबसे बड़े जॉगिंग पार्क को कई सुविधाओं से विकसित किया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड के द्वितीय खंड कार्यालय से इसके लिए 61.01 लाख रुपए का वर्क ऑडर भी जारी कर दिया है। पार्क के लिए भूमि पूजन का काम रविवार को होगा।जैसलमेर जयपुर बाइपास पर सेक्टर एक में इसरो के निर्माणाधीन भवन के पास यह जॉगिंग पार्क 27 हजार वर्ग मीटर में बनेगा। यहां खाली पड़े मैदान में दशहरे पर 20 हजार लोगों की भीड़ जुटी थी।

उसके बाद स्थानीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने हाउसिंग बोर्ड से इस जगह पर आस पास आने जाने के लिए तीन तरफ सड़क होने व अन्य सुविधाओं को देखते हुए बड़ा जॉगिंग पार्क बनाने की मांग की थी।

3 मीटर चौड़ा बनेगा ट्रैक

इसमें चौरस बाउंड्री वॉल के अंदर की तरफ दीवारे के सहारे 3 मीटर तक हरे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। उसके बाद 3 मीटर चौड़ा जॉगिंग ट्रैक बनाया जाएगा। यहां रोशनी के लाइटें और बैठने के लिए कई बैंचे भी लगाई जाएगी। पौधों को पानी देने की व्यवस्था ठेके पर दी जाएगी।

आज होगा भूमि पूजन

भाजपा लूणी मंडल के उपाध्यक्ष चंद्रलाल खावा ने बताया कि स्थानीय विधायक जोगाराम पटेल रविवार शाम 4 बजे इस जॉगिंग पार्क व सेक्टर 10 में जीएसएस का भूमि पूजन करेंगे। उसके बाद सेक्टर 8 में हाउसिंग बोर्ड के निर्माणाधीन कार्यालय व सेक्टर 7 में बन रहे एक अन्य पार्क का अवलोकन करेंगे।

सामाजिक गतिविधियां हो सकेंगी

पार्क में सामाजिक गतिविधियां भी आयोजित की जा सकेंगी। विधायक व यहां की जनता की मांग को देखते हुए हाउसिंग बोर्ड जल्द ही इस पार्क को तैयार करेगा। अशोक भाटी, उप आवासन आयुक्त, राजस्थान आवासन मंडल वृत प्रथम।