19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच सौ रुपए के विवाद में पत्थर से कुचलकर की थी मजदूर की हत्या

- फुटपाथ पर ब्लाइण्ड मर्डर का एक माह बाद खुलासा- हत्या के बाद कपड़े बदलकर जातरू बन रामदेवरा चला गया था आरोपी, 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आया पकड़ में

2 min read
Google source verification
पांच सौ रुपए के विवाद में पत्थर से कुचलकर की थी मजदूर की हत्या

पांच सौ रुपए के विवाद में पत्थर से कुचलकर की थी मजदूर की हत्या

जोधपुर।
उदयमंदिर थाना पुलिस ने सोजती गेट पर गणेश मंदिर के पास फुटपाथ पर पत्थर से सिर कुचलकर एक मजदूरी की ब्लाइण्ड हत्या करने का एक महीने बाद खुलासा कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पांच सौ रुपए के विवाद में उसने सोची समझी साजिश के तहत नींद में मजदूरी की हत्या कर दी थी और कपड़े बदलकर जातरुओं की भीड़ में रामदेवरा भाग गया था। (Blind murder solved)
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि पाली जिले में चांदाासनी चोपड़ा निवासी फूसाराम पुत्र केसाराम मेघवाला के बादी जोधपुर में एक साल से मजदूरी कर रहा था और फुटपाथ पर ही रहता था। गत 12 सितम्बर की अल-सुबह वह सोजती गेट गणेश मंदिर के पास ज्यूस की दुकान के बाहर सो रहा था। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने भारी पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। सुबह होने पर मजदूर की मौत का पता लगा था। शिनाख्त न होने पर शव मोर्चरी में रखवा दिया गया था। जांच के दौरान उसकी शिनाख्त फूसाराम के रूप में हुई थी। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। संभावित ठिकानों पर तलाश के बाद आखिरकार सिरोही जिले में पिंडवाड़ा थानान्तर्गत मोरख गांव निवासी अन्नाराम उर्फ अनिल पुत्र भैराराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल नंदलाल, हिम्मतसिंह, श्यामलाल, कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह व भंवरलाल शामिल थे।
खानाबदोशों से पूछताछ, संदिग्ध का नाम आया सामने
करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इस दौरान एक व्यक्ति की आवाजाही संदिग्ध नजर आई। थानाधिकारी प्रेमदान के निर्देशन में उसकी तलाश शुरू की गई। फुटपाथ पर रहने वालों से जानकारी जुटाई गई। उसका पता लगाने के लिए पुलिस ने खानाबदोशों से मित्रता की। हेड कांस्टेबल नंदलाल व हिममतसिंह ने संदिग्ध की पहचान अन्नाराम उर्फ अनिल गरासिया के रूप में की। फिर तलाश के बाद उसे पकड़ लिया।
वजह : जेब से निकाले थे 500 सौ रुपए
थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि आरोपी अन्नाराम एक साल से जोधपुर में मजदूरी करता था। मृतक फूसाराम भी मजदूरी करता था। दोनों फुटपाथ पर ही रहते थे। सितम्बर में पब्लिक पार्क में अन्नाराम सो रहा था। तब फूसाराम ने उसकी जेब से 500 रुपए निकाल लिए थे। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया था।धक्का-मुक्की भी हुई थी। अन्नाराम ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। यह बात फूसाराम ने फुटपाथ रहने वाले अन्य लोगों को भी बताई थी। अन्नाराम बदला लेने की फिराक में रहने लगा था। गत 12 सितम्बर की अल-सुबह फूसाराम को गणेश मंदिर के पास फुटपाथ पर सोते देख लिया था। वह बड़ा सा पत्थर लाया और सिर पर मार दिया था।
हत्या कर दुबारा लौटा कि मरा या नहीं
हत्या के बाद आरोपी चला गया था। करीब चार घंटे बाद वह दुबारा वहीं लौटा था और देखा कि फूसाराम मरा या नहीं। फिर उसने फुटपाथ पर रहने वाले अन्य लोगों से कपड़े मांगे थे। जिन्हें बदलकर वह जातरुओं के साथ रामदेवरा चला गया था।