13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला थानेदार ने मांगी थी 20 हजार रिश्वत, एसीबी पहुंची तो थाने से निकली

- जमीन के पारिवारिक विवाद में एफआर लगाने के बदले मांगी थी रिश्वत- ट्रैप में सफल न होने पर एसीबी ने सत्यापन के आधार पर रिश्वत मांगने की एफआइआर दर्ज की

2 min read
Google source verification
महिला थानेदार ने मांगी थी 20 हजार रिश्वत, एसीबी पहुंची तो थाने से निकली

महिला थानेदार ने मांगी थी 20 हजार रिश्वत, एसीबी पहुंची तो थाने से निकली

जोधपुर।
जोधपुर ग्रामीण जिले के पुलिस स्टेशन पीपाड़ शहर की तत्कालीन महिला उप निरीक्षक (थानेदार) सुमन कुमारी ने जमीन के पारिवारिक विवाद में एफआर लगाने के बदले बीस हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। (SI Suman demand bribe) सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि के साथ ही 15 हजार रुपए रिश्वत ले ली थी। शेष पांच हजार रुपए देकर ट्रैप कार्रवाई के लिए परिवादी को थाने भिजवाया गया तो महिला थानेदार को भनक लग गई और वो बगैर शेष राशि लिए थाने से निकल गईंं। अब एसीबी ने महिला थानेदार के खिलाफ रिश्वत मांगने की एफआइआर दर्ज की। (Sub Inspector Suman Kumari)
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर के अनुसार पीपाड़ शहर थाने की तत्कालीन उप निरीक्षक सुमन कुमारी के खिलाफ 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने की एफआइआर दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।
सत्यापन के दौरान 15 हजार रुपए लेने का आरोपपीपाड़ शहर थानान्तर्गत बांकलिया निवासी एक व्यक्ति ने गत जुलाई में एसीबी की पाली-द्वितीय चौकी में एसआइ सुमन कुमारी के खिलाफ शिकायत दी थी। आरोप है कि 26 जून को पीपाड़ शहर थाने में शिकायतकर्ता व परिवार के सदस्यों के खिलाफ रिश्तेदार के खेत में ज बरन घुसने, फसल नष्ट करने व चोरी की एफआइआर दर्ज कराई थी। उप निरीक्षक सुमन कुमारी को जांच सौंपी गई थी। शिकायतकर्ता आरोप है कि इस मामले में कार्रवाई करने की बजाय एफआर लगाने के बदले जांच अधिकारी सुमन ने बीस हजार रुपए रिश्वत मांगे थे। एसीबी ने शिकायत का दो-तीन मर्तबा सत्यापन करवाया तो 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी ने बताया कि एसआइ सुमन ने सत्यापन के दौरान 15 हजार रुपए लिए थे।
एसीबी को थाने आस-पास देख अलर्ट किया तो गायब हुईं
सत्यापन में 15 हजार रुपए लेने के बाद शेष पांच हजार रुपए देने के लिए एसीबी ने अगस्त में ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाईथी। रिश्वत देने के लिए ब्यूरो ने शिकायतकर्ता को थाने भिजवाया। वह उप निरीक्षक से मिला। इस दौरान एसीबी थाने के बाहर मौजूद रही। तभी थाने के पुलिसकर्मी ने एसीबी के एक जवान को पहचान लिया। उसे ट्रैप कार्रवाई का संदेह हो गया। थाने में उप निरीक्षक सुमन ही बाहरी व्यक्ति से मिल रही थी। पुलिसकर्मी ने एसआइ को फोन कर एसीबी का बताकर अलर्ट कर दिया। यह सुनते ही एसआइ थाने के पीछे से निकल गईं।
कमिश्नरेट में तबादला, ग्रामीण से रिलीव किया
चुनावी दिशा निर्देशों के तहत मूलत: हनुमानगढ़ जिले की सुमन कुमारी का जोधपुर ग्रामीण से पुलिस कमिश्नरेट में तबादला हो चुका है। उसे जोधपुर ग्रामीण से पद मुक्त किया जा चुका है।