
jnvu admission, jodhpur
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में नए प्रवेश के आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून तक की गई है। इसके साथ ही 100 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 25 जून तक तिथि बढ़ाई गई है। इच्छुक विद्यार्थी अब 20 जून तक तथा विलम्ब शुल्क सहित 25 जून तक आवेदन कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन में आ रही समस्याओं और विद्यार्थियों की ओर से आवदेन की तिथि बढ़ाने की मांगों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
राजकीय महाविद्यालय जोधपुर में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश पत्र ऑनलाइन आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान की वेबसाइट पर स्वीकार किए जा रहे हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार सांय 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र शर्मा का कहना है कि आवेदन के अंतिम दिन वेबसाइट पर अधिक दबाव रहने के कारण आवेदनकर्ताओं को दिक्कतें आ सकती हैं। इसके लिए वे पहले ही आवेदन कर लेंवे। प्रथम अंतरिम प्रवेश सूची 23 जून को प्रकाशित की जाएगी। इसमें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 27 जून रखी गई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
