जोधपुर. राजकीय आवासीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढाकर अब 18 जुलाई निर्धारित की गई है। पूर्व में यह 11 जून थी।
इच्छुक छात्राएं अपना आवेदन राजस्थान सरकार के एकीकृत उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पोर्टल और विभागीय वेबसाईट पर आवेदन कर सकती है। त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम टेक्सटाइल डिजाइन इण्टीरियर डेकोरेशन, कॅास्ट्यूम डिजाइन एवं ड्रेस मेकिंग एवं कॅामर्शियल आर्ट में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकती है। प्रथम वर्ष केन्द्रीय प्रवेश के लिए संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय गंाधीनगर, जयपुर है। इन डिप्लोमा कोर्सेस की जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए महाविद्यालय में व्यवस्था की गई है। छात्राएं एवं अभिभावक प्रात: 7.30 से 1.30 बजे तक संस्थान में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।