
illegal liquor sale, liquor shops in jodhpur, Excise department, crime news of jodhpur, Jodhpur
जोधपुर.
राज्य सरकार के नियमों की मानें तो अंग्रेजी व देसी शराब के ठेके रात आठ बजे बंद हो जाने चाहिए। लेकिन शहर में इसके उलट शटर के नीचे से देर रात और कई जगह रात भर शराब की बिक्री होती है। इसकी रोकथाम के लिए जिम्मेदार आबकारी व पुलिस इससे इनकार ही करते आए हैं, लेकिन गत छह सितम्बर की देर रात शराब ठेकों के दो सेल्समैन से २.२० लाख रुपए की लूट ने यह साबित कर दिया कि सांठगांठ के चलते देर रात तक मयखाने रोशन रहते हैं। वारदात के दस दिन बाद भी पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई है।
शटर बंद, लेकिन बिक्री चालू
आबकारी विभाग के नियमों के तहत शराब के सभी ठेके रात आठ बजे बंद करने होते हैं। इसकी अनुपालना में ठेकों के शटर तो बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन शराब की बिक्री चालू ही रहती है। इस दौरान ठेके के दो-तीन कर्मचारी बाहर खड़े रहते हैं, जो रुपए लेने के बाद दुकान के अंदर मौजूद कर्मचारी से शराब की बोतल लेकर आगे देते रहते हैं।
शराब के हर ठेके की पुलिस-आबकारी से सांठगांठ
एेसा नहीं है कि ठेकों से रात आठ बजे बाद तक शराब की बिक्री के बारे में पुलिस अथवा आबकारी महकमा अनजान हो। हकीकत यह है कि दोनों ही विभाग की सांठगांठ से रात आठ बजे बाद तक शराब की बिक्री होती है। ड्राई-डे पर भीड़ उमडऩे पर बाकायदा पुलिस लगाई जाती है।
...तो शायद नहीं होती लूट
देर रात तक ठेके खुले रहने के बाद सेल्समैन बिक्री से इक_ी की गई राशि लेकर निकलते हैं। गत छह सितम्बर की रात हुई वारदात के दौरान भी एेसा ही हुआ। पुलिस को अंदेशा है कि रैकी करने के बाद वारदात अंजाम दी गई थी। यदि समय पर ठेके बंद हो जाते तो संभवत: वारदात नहीं होती।
यह है मामला
दिल्ली वाइन्स के शहर में चार ठेके हैं। शास्त्रीनगर थाने के पास काजरी रोड पर मिल्कमैन कॉलोनी स्थित अंग्रेजी शराब ठेके का सेल्समैन दिन भर की राशि लेकर देर रात बासनी थाने के पास स्थित ठेके पर पहुंचा, जहां से दोनों ठेके की राशि एक बैग में रखने के बाद सेल्समैन उगमसिंह व सुधीर मोटरसाइकिल पर पावटा स्थित ऑफिस के लिए रवाना हुए, जहां शराब बिक्री की राशि जमा करानी थी। दोनों ने एक होटल में खाना भी खाया था। आरोप है कि देर रात भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने पर पीछे से एक अन्य मोटरसाइकिल पर आए तीन युवक दोनों सेल्समैन के बीच रखा बैग छीन कर भाग निकले, जिसमें २.२० लाख रुपए रखे थे। इस सिलसिले में बासनी ठेके के सेल्समैन उगम सिंह ने शास्त्रीनगर थाने में लूट का मामला दर्ज कराया था।
चल रही है जांच
'शराब ठेके के सेल्समैन से लूट के मामले की जांच चल रही है। लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस बारे में अधिकारियों ने सेल्समैन से जानकारी भी ली, लेकिन पता नहीं लग सका है।'
तखतदान, जांच अधिकारी व उप निरीक्षक, पुलिस स्टेशन शास्त्रीनगर, जोधपुर
Published on:
19 Sept 2017 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
