
लॉरेंस का भाई व शॉर्प शूटर सहित दस बंदी दूसरी जेल स्थानान्तरित
जोधपुर. लॉरेंस के भाई व हरियाणा के शॉर्प शूटर सहित दस बंदियों को जोधपुर सेन्ट्रल जेल से राज्य की अन्य जेलों में स्थानांतरित करने के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (कारागार) आलोक वशिष्ठ ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके तहत सलीम खान पुत्र रशीद खोखर व राकेश पुत्र चेतनराम को उदयपुर सेन्ट्रल जेल, अशोक पुत्र अमराराम व रामनिवास पुत्र सोहनराम को कोटा सेन्ट्रल जेल, हरियाणा के शॉर्प शूटर रवि उर्फ भोला पुत्र उम्मेदसिंह व लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पुत्र लविन्द्र कुमार को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल, रामपाल पुत्र तेजाराम व श्याम सुंदर पुत्र दौलतराम को दौसा की श्यालावास जेल, विनोद उर्फ विक्की पुत्र रामगोपाल व हरीश पुत्र मदनलाल को अजमेर सेन्ट्रल जेल स्थानान्तरित करने के आदेश दिए गए हैं। सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर जेल से स्थानान्तरित किया जाएगा। इनमें शूटर रवि उर्फ भोला के पास अनमोल का मोबाइल जब्त किया गया था।
Published on:
27 Apr 2021 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
