18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलडीसी परीक्षा : फर्जी प्रश्न पत्र मामले में नर्स गिरफ्तार, मोबाइल तोड़ा

- हाईकोर्ट की एलडीसी भर्ती परीक्षा का फर्जी प्रश्न बेचने का मामला- रिमाण्ड पर चल रहे शिक्षक सहित दो जनों को जेल भेजा

less than 1 minute read
Google source verification
एलडीसी परीक्षा : फर्जी प्रश्न पत्र मामले में नर्स गिरफ्तार, मोबाइल तोड़ा

एलडीसी परीक्षा : फर्जी प्रश्न पत्र मामले में नर्स गिरफ्तार, मोबाइल तोड़ा

जोधपुर।
भगत की कोठी थाना पुलिस ने हाईकोर्ट की एलडीसी भर्ती परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्र बेचने के आरोपी मेल नर्स को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े जाने से पहले उसने अपना मोबाइल तोड़ दिया था। अब उसे प्रश्न पत्र बेचने वाले अजमेर के व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि प्रकरण में नागौर जिले के ईसरनावड़ा गांव निवासी मेल नर्स रामदीन 28 पुत्र पूनाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। उसकी तलाश में पुलिस ने मंगलवार को गांव में दबिश दी थी, लेकिन वह फरार हो गया था। रिमाण्ड पर चल रहे भोपालगढ़ थानान्तर्गत नाडसर गांव निवासी गणपतराम मेघवाल व खेड़ापा में मेघवालों का बास निवासी रामनिवास मेघवाल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए। वहीं, अभ्यर्थी किशनाराम व ललिता सोनी पहले से न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जा चुके हैं।
साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मोबाइल तोड़ा
आरोपी रामदीन मेघवाल मेल नर्स है और भोजासर थानान्तर्गत मानेवड़ा गांव की सीएचसी में पदस्थापित है। उसने तीन लाख रुपए में एलडीसी भर्ती परीक्षा का फर्जी प्रश्न पत्र बेचा था और व्हॉट्सऐप पर रामनिवास को भेजा था। उसे अजमेर के किसी व्यक्ति ने यह प्रश्न पत्र भेजा था। गिरफ्तार होने से पहले उसने अपना मोबाइल तोड़ दिया। इस संबंध में जांच के लिए पुलिस उसे रिमांड पर लेगी।
कई और प्रश्न पत्र बेचने का अंदेशा
रामनिवास से पूछताछ में सामने आया था कि वो रामदीन से काफी महीनों से सम्पर्क में था। उसने लाइब्रेरियन व केन्द्रीय विद्यालय की लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र भी रामनिवास को बेचे थे। यह प्रश्न पत्र मूल थे अथवा फर्जी इस संबंध में रामदीन से पूछताछ की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग