19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

विधायक दिव्या मदेरणा को जान का खतरा, पुलिस ने किया यह उपाय…

- भोपालगढ़ में कॉ-ऑपरेटिव चुनाव के दौरान विधायक की एसयूवी पर हुआ था हमला

Google source verification

जोधपुर।
जिले के भोपालगढ़ कस्बे में कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव के दौरान गत दिनों एसयूवी पर हमले के बाद ओसियां की विधायक दिव्या मदेरणा की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस ने उन्हें एक और पीएसओ पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर मुहैया करवाया है। हमले व घेराव के बाद विधायक ने जान के खतरे की आशंका जताई थी। (MLA Divya Maderna)
गौरतलब है कि गत 11 अप्रेल को भोपालगढ़ में चुनाव प्रक्रिया के दौरान जाखड़ व मदेरणा पक्ष के समर्थक आमने-सामने हो गए थे। जाखड़ समर्थकों ने विधायक दिव्या मदेरणा की एसयूवी रोककर घेराव कर लिया था। इस दौरान एक व्यक्ति ने विधायक की एसयूवी का कांच फोड़ दिया था। पुलिस ने डण्डे फटकारकर सभी को खदेड़ा था। मामले को लेकर विधायक दिव्या ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से वार्ता की थी और सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह भी किया था।
इस पर जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने विधायक दिव्या की सुरक्षा बढ़ा दी। उन्हें एक और पीएसओ मुहैया करवाया गया है। उन्हें एक पीएसओ पहले भी दे रखा है। अब दो पीएसओ उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव का कहना है कि ओसियां विधायक को एक अतिरिक्त पीएसओ दिया गया है।