
जिप्सम के नीचे छुपा गुजरात ले जाई जा रही 28 लाख की शराब जब्त,जिप्सम के नीचे छुपा गुजरात ले जाई जा रही 28 लाख की शराब जब्त
जोधपुर।
बोरानाडा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शनिवार को बाड़मेर हाइवे पर नारनाडी के पास पीछा कर रोके ट्रक में जिप्सम के नीचे छुपाए अंग्रेजी शराब से भरे 355 कार्टन जब्त किए। ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की कीमत 28 लाख रुपए आंकी गई है। (Illegal liqour)
पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव के अनुसार एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब भरी होने व बाड़मेर की तरफ जाने की सूचना मिली। अवकाश पर चल रहे थानाधिकारी देवीचंद ढाका को सूचना मिलने पर थाने में अवगत कराया गया। बाड़मेर हाइवे पर गंगाणा फांटा के पास नाकाबंदी की गई। तभी जोधपुर नम्बर का ट्रक आता नजर आया। एसआइ लिच्छाराम के नेतृत्व में पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक को तेजी से भगाने लगा। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और नारनाडी गांव के पास ट्रक रोक लिया गया। तिरपाल हटाकर तलाशी लेने पर ट्रक में जिप्सम के कट्टे नजर आए। इन्हें हटाया गया तो नीचे पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन दिखाई दिए। ट्रक को थाने लाकर खाली कराया गया। उसमें से अंग्रेजी शराब के 355 कार्टन जब्त किए गए। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बाड़मेर में रामजी गोल के पास रोली निवासी चालक जेठाराम (24) पुत्र खुमाराम कुम्हार को गिरफ्तार किया गया।
चालक से पूछताछ में सामने आया कि वो पंजाब से ट्रक में अवैध शराब भरकर लाया था और गुजरात के मोरबी में सप्लाई करने वाला था। तस्करी में लिप्त अन्य के संबंध में जांच की जा रही है।
Published on:
23 Jul 2023 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
