26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्स में लिथोट्रिप्सी सूट शुरू, मरीजो को नहीं करनी पड़ेगी दूर की यात्रा

छोटी पथरी के इलाज में होगी सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification
एम्स में लिथोट्रिप्सी सूट शुरू, मरीजो को नहीं करनी पड़ेगी दूर की यात्रा

एम्स में लिथोट्रिप्सी सूट शुरू, मरीजो को नहीं करनी पड़ेगी दूर की यात्रा

जोधपुर. एम्स जोधपुर में लिथोट्रिप्सी सूट की शुरुआत कर दी गई है। इससे अब छोटी पथरी के इलाज में सुविधा होगी। एम्स डायरेक्टर डॉ. संजीव मिश्रा ने बताया कि अस्पताल के लिथोट्रिप्सी यूरोलॉजी विभाग के तहत कार्यात्मक होगी। इस सुइट में एक डॉर्नियर डेल्टा कॉम्पैक्ट मशीन स्थापित है जो दुनिया में लिथोट्रिप्सी के लिए सबसे शक्तिशाली और कुशल मशीन है। लिथोट्रिप्सी को एक्सट्रॉकोर्पोरियल शॉक वेव के रूप में भी जाना जाता है। लिथोट्रिप्सी एक उपचार पद्धति है जिसके द्वारा गुर्दे की पथरी वाले रोगियों को सर्जरी या अस्पताल में प्रवेश की आवश्यकता से बचने के लिए शॉक वेव देकर इलाज किया जा सकता है। एम्स जोधपुर अब गुर्दे की पथरी के सभी शिष्टाचार से निपटने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है। सहआचार्य डॉ गौतम राम चौधरी ने बताया कि इस मशीन से छोटी पथरी के इलाज में बहुत मदद मिलेगी। सहआचार्य डॉ. हिमांशु पाण्डे ने मशीन आगमन पर खुशी जताई। अब किसी भी मरीज को लिथोट्रिप्सी करवाने के लिए शहरों के दूर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग