28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनलॉक में भी संग्रहालयों के प्रवेश द्वार पर लॉक

  मंडोर व उम्मेद उद्यान बंद, उद्यान के भीतर स्थित राजकीय संग्रहालय देखने से वंचित हुए दर्शक

less than 1 minute read
Google source verification
अनलॉक में भी संग्रहालयों के प्रवेश द्वार पर लॉक

अनलॉक में भी संग्रहालयों के प्रवेश द्वार पर लॉक

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर. राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम पडऩे के मद्देनजर राज्य सरकार ने भले ही समस्त पर्यटन स्थलों, कला एवं संस्कृति से जुड़े स्मारकों को खोलने पर लगी पाबंदियों पर छूट दे दी हो लेकिन पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन मंडोर व उम्मेद उद्यान में स्थित राजकीय संग्रहालय दर्शकों के लिए फिलहाल बंद ही है। इसका प्रमुख कारण अलग अलग सरकारी विभागों के बीच आपसी समन्वय व स्पष्ट गाइडलाइन का अभाव होना है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जोधपुर के अधिकारियों ने उद्यानों में स्थित राजकीय संग्रहालय आने वाले दर्शकों को हो रही परेशानियों को दूर करने लिए संबंधित अधिकारियों को मौखिक शिकायत भी दर्ज कराई है। मंडोर उद्यान में काला गोरा भैरु मंदिर और देवताओं की साळ भी गाइडलाइन में लॉक होना उद्यान के प्रवेश द्वार बंद करने का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। ऐसे में पर्यटन स्थल और कला संस्कृति से जुड़े विभागों के बीच आपसी तालमेल होने की जरूरत है।