
जोधपुर से 20 किलोमीटर दूर सालावास तक पहुंची टिड्डियां
जोधपुर.
जोधपुर से महज 20 किलोमीटर दूर सालावास गांव में बुधवार को टिड्डियों ( Locusts attack ) ने पड़ाव डाल दिया। इससे किसानों के साथ
साथ अधिकारियों की नींद उड़ गई हैं। इधर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने समीपवर्ती भाचरना व मेलबा गांव में टिड्डी के प्रकोप से खराब हुई फसलों के खेतों का जायजा लेकर तीन दिन में खराबे की विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर बुधवार दोपहर बाद भाचरना पहुंचे, जहां टिड्डी के हमले से खराब हुई फसलों वाले खेतों का जायजा लिया। भाचरना में जोधपुर डेयरी अध्यक्ष रामलाल विश्नोई ने कलक्टर को टिड्डी दल की ओर से रबी की फसलों को पहुंचाए गए नुकसान से अवगत करवाया। यहां पर कलक्टर ने किसानों से बातचीत कर टिड्डी से खराब हुई फसलों की जानकारी ली। इस दौरान कलक्टर ने साथ में आए उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार को तीन दिन में प्रभावित खेतों की विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दिए। इसी तरह कलक्टर ने धवा पंचायत समिति के मेलबा में भी फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा किसानों से बात कर खराबे की जानकारी ली। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलाने को लेकर सरकार को अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार नारायणलाल सुथार, झंवर नायब तहसीलदार रवि शेखर चौधरी व राजस्व अधिकारी केपीसिंह सहित कई अधिकारी उनके थे।
Published on:
09 Jan 2020 02:02 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
