5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां महिला और युवक को गाड़ी से कुचलने के प्रयास, वीडियो हुआ वायरल

लोहावट थानातंर्गत जाटावास क्षेत्र में एक खेत में बने घर के आगे खड़ी महिला व युवक को पिकअप गाड़ी से कुचलने के प्रयास करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें महिला व युवक गाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए तथा इधर-उधर भागते हुए नजर आएं।

less than 1 minute read
Google source verification
lohawat_viral_video.jpg

जोधपुर/लोहावट। लोहावट थानातंर्गत जाटावास क्षेत्र में एक खेत में बने घर के आगे खड़ी महिला व युवक को पिकअप गाड़ी से कुचलने के प्रयास करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें महिला व युवक गाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए तथा इधर-उधर भागते हुए नजर आएं। वायरल हुआ वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। वहां पर खड़े किसी युवक ने घटना का वीडियों बना लिया।

चौकी के पास से रास्ता देने की बात को लेकर विवाद:
पुलिस ने बताया कि यह लोग एक ही परिवार के रिश्तेदार है। तथा गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा खेत में बने रास्ता को छोडक़र घर की चौकी के पास से रास्ता देने की बात को लेकर विवाद का कारण बताया जा रहा है। वही गाड़ी से कुचलने के प्रयास करने की घटना के बाद चालक को शांतिभंग के आरोप में दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : बाइक सवार 3 भाई-बहन के ऊपर से निकल गया ट्रक, तीनों की मौत, सड़क से चिपक गए शव

यह मामला हुआ दर्ज:
लोहावट पुलिस थाना के एएसआई मेघाराम ने बताया कि भंवरलाल पुत्र पुरखाराम जाट निवासी जाटावास लोहावट ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि चुतराराम व लक्ष्मणराम पुत्र खेताराम जाट निवासी जाटावास लोहावट द्वारा आए दिन उसके खेत से अपने खेत में जाते समय उसके मकान के आगे से गाड़ी को ओवरटेक उसके परिवार के सदस्यों पर गाड़ी को चढ़ाने का प्रयास करता है। उसके पुत्रियों व रिश्तेदारों को फोन पर जान से मारने की धमकियां देते है। गाड़ी में आते-जाते समय गाली-गलौच भी करते है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

यह भी पढ़ें : घर में चल रही थी विवाह की रस्में, गीत गूंज रहे थे, उसी समय कुछ ऐसा हुआ जो मच गई चीख पुकार