5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2024 : टीम इंडिया के स्टार रवि बिश्नोई को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब करेंगे ये काम

Lok Sabha Elections 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जोधपुर की प्रतिभा व भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ravi_bishnoi.jpg

Lok Sabha Elections 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जोधपुर की प्रतिभा व भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर रवि बिश्नोई को जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार दोपहर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में इसे लेकर कार्यक्रम हुआ।

सौंपी गई ये जिम्मेदारी
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि भारतीय टीम के लिए खेलने वाले जोधपुर के प्रतिभावान क्रिकेटर के आह्वान से हमें उम्मीद है कि जोधपुर की जनता मतदान का इस बार कीर्तिमान बनाएगी। गौरतलब है कि रवि बिश्नोई जोधपुर जिले के रहने वाले हैं। ऐसे में उन्हें अपने ही जिले में मतदाताओं को जागरुक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत उन्हें जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- पुलिस की गाड़ी ने इकलौते बेटे को कुचला, इलाज में खर्च हो गए 15 लाख, बेबस पिता को मदद का इंतजार

वहीं दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जोधपुर के जोइन्तरा गांव के तेज गेंदबाज महिपाल सिंह भाटी का मुम्बई इंडियन्स क्रिकेट टीम में नेट बॉलर के रूप में चयन हुआ । महिपाल गत आईपीएल - 2023 में भी मुंबई इंडियन्स टीम में नेट बॉलर के रूप में खेल चुके है। पिछले आईपीएल सेशन में भाटी की ओर से किए गए बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मुम्बई इंडियन्स टीम मैनेजमेंट ने महिपाल का पुन: चयन किया है।

यह भी पढ़ें- ये है सबसे खतरनाक बीमारी, इसके एक इंजेक्शन की कीमत है 14 करोड़ रुपए, जिंदगी हो जाती है बेहाल