28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधुपर पहुंची लंदन ठुमकदा फेम नेहा कक्कड़

- मेहरानगढ़ फोर्ट के एक निजी कार्यक्रम में लेंगी भाग

less than 1 minute read
Google source verification
London Thumkada Fame Neha Kakkad reached Jodhpur

जोधपुर एयरपोर्ट से बाहर आते हुए बॉलिवुड गायिका नेहा कक्कड़।

बासनी (जोधपुर).

बॉलिवुड गायिका नेहा कक्कड़ बुधवार को जेट एयरवेज की फ्लाइट से जोधपुर पहुंची। नेहा मेहरानगढ़ किले में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जोधपुर आई है। ब्लैक जॉगर, सेफरॉन टी-शर्ट व ब्लैक कैप सहित चश्में में नेहा काफी आकर्षक लग रही थी। एयरपोर्ट से निकलते समय मीडिया से बातचीत में नेहा ने कहा कि वह एक कॉर्पोरेट इवेंट में भाग लेने के लिए जोधपुर आई है। इस कार्यक्रम में करीब तीन से चार हजार लोग भाग लेंगे। वहीं राजस्थान के बारे में नेहा ने कहा कि यह बहुत ही सुंदर प्रदेश है और उन्हें यहां आना बहुत अच्छा लगता है। गौरतलब है कि क्वीन फिल्म में उनका गाया गाना लंदन ठुमकदा काफी हिट हुआ था। इसके अलावा नेहा ने इस साल भी हेट स्टोरी-4 व सोनू की टिट्टु की स्विटी फिल्मों में अपनी आवाज का जलवा बिखेरा है।

Story Loader