24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में छिपा बैठा था लूट का शातिर आरोपी, एेसे हुआ गिरफ्तार

लूट व हमले के कई आरोपी अक्सर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अपने आप को बचा लेते हैं। एेसा ही कुछ इस शातिर ने भी किया। महीनों से खुद को खेतों में छिपा कर रखने के बाद ये शातिर कुछ इस तरह पकड़ में आया।

less than 1 minute read
Google source verification
loot accused arrested, loot accused in jodhpur, jodhpur police arrested wanted criminal, wanted criminals of jodhpur, crime news of jodhpur, crime in jodhpur, criminals in jodhpur, jodhpur news

loot accused arrested, loot accused in jodhpur, jodhpur police arrested wanted criminal, wanted criminals of jodhpur, crime news of jodhpur, crime in jodhpur, criminals in jodhpur, jodhpur news

करवड़ थाना पुलिस ने लूट व जानलेवा हमले के मामले में आठ महीने से फरार शातिर बदमाश को खुडियाला के पास स्थित एक ट्यूबवेल से गुरुवार को दबोच लिया। वह जिले के चार-पांच थानों में लूट के मामले में वांछित है।

यूं चल रही टिकट की दलाली, निजी यूजर आईडी से सौ रुपए अधिक लेकर बनाता था रेलवे टिकट!

उप निरीक्षक शंकर कड़वा के अनुसार जूड गांव निवासी इमरतलाल पुत्र हरचंदराम बिश्नोई गत वर्ष 30 जुलाई को दर्ज लूट व जानलेवा हमले में आरोपी है। कई बार तलाश व दबिश के बावजूद वह पकड़ में नहीं आ रहा था।

यूपी में हराने के बाद केंद्र सरकार की नजर अब 'साइकिल' पर, जानिए क्या है ये नया नियम!

गुरुवार को उसके खुडियाला के पास स्थित एक ट्यूबवेल पर छुपे होने की सूचना मिली। दोपहर में पुलिस ने वहां दबिश दी और उसे दबोच लिया। पूछताछ के बाद इमरतलाल बिश्नोई (22) को गिरफ्तार कर लिया।

एक्टर बनने की चाह ने पहुंचा दिया पाकिस्तान, अपहरण के बाद गांव में हुआ कैद

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में चार मामले दर्ज हैं। इसके अलावा वह बाप थाना क्षेत्र में गत जनवरी में सत्रह लाख रुपए की लूट में वांछित है। इसके अलावा मथानिया थाना क्षेत्र के टोल नाके पर लूटपाट में भी पुलिस उसे तलाश रही है। वहीं, लोहावट व ओसियां में भी उसके खिलाफ लूट के मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें

image