25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिछले साल पिता को खोया, अब उनके सपने सच करने में जुटी हर्षिता

बुधवार को सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित किया गया।  

less than 1 minute read
Google source verification
पिछले साल पिता को खोया, अब उनके सपने सच करने में जुटी हर्षिता

एक साल पहले अपने पिता के साथ हर्षिता

जोधपुर. विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर की दसवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता दाधीच ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया है।बुधवार को सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित किया गया। गत वर्ष पिता अलंकार दाधीच को खोने का सदमा झेल चुकी हर्षिता ने पिता के सपने को अपनी मेहनत से जोड़कर उनका सपना सच करने के लिए कड़ी मेहनत की । हर्षिता की माता भावना दाधीच ने बताया कि हर्षिता ने पूरे साल नियमित रूप से 7 से 8 घंटे पढ़ाई की। उसे डॉक्टर बनाने के अपने पिता के सपने को सच करने के लिए हर्षिता अब लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात जुटी है। स्वभाव से सरल और गंभीर स्वभाव वाली हर्षिता अपनी सफलता का श्रेय पिता के सपने, माता की मेहनत व सहयोग तथा गुरुजनों की प्रेरणा के साथ अपने नानाजी पंडित ओम दत्त शंकर और विद्यालय की को प्राचार्य डॉ भारती स्वामी के स्नेहिल आशीर्वाद और मार्गदर्शन को देती है।