
jodhpur : जेडीए की उद्योग विहार योजना की लॉटरी निकाली, 61 भूखण्ड आवंटित
जेडीए की उद्योग विहार योजना की लॉटरी निकाली, 61 भूखण्ड आवंटित
शेष रहे आठ भूखण्ड और 13 कॉर्नर भूखण्डों का द्वितीय चरण में निस्तारण
जोधपुर. जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने उद्योग विहार योजना में 61 भूखण्डों के लिए लॉटरी निकाली। इसके लिए कुल 173 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से स्वीकृत 156 आवेदनों को लॉटरी में शामिल किया गया।
लॉटरी में विभिन्न भूखण्ड आकार, आरक्षित वर्ग सहित कुल 53 आवेदक सफल रहे। इस मौके पर प्राधिकरण अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा, स्वतंत्र निदेशक रीको सुनील परिहार, महापौर नगर निगम उत्तर कुन्ती परिहार, विधायक लूणी महेन्द्र विश्नोई, प्राधिकरण आयुक्त नवनीत कुमार, सचिव जयनारायण मीणा तथा रीको क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के. सक्सेना सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
98.75 करोड़ की राजस्व
प्राधिकरण को उद्योग विहार योजना की लॉटरी से 98.75 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति होगी। योजना के द्वितीय चरण में शेष रहे आठ भूखण्डों, 13 कॉर्नर भूखण्डों का निस्तारण का नीलामी से किया जाएगा।
एकमुश्त राशि जमा होगी
सफल आवेदकों को आवंटन-पत्र प्राप्त होने की तिथि से 30 दिन की अवधि में बैंक ड्राफ्ट/पे-आर्डर सचिव, जोधपुर विकास प्राधिकरण के नाम से एकमुश्त जमा करवाने होंगे। योजना में असफल रहे आवेदकों को पंजीकरण राशि बैंक के माध्यम से लौटाएंगे।
Published on:
01 Apr 2023 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
