28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

BJP : चुनाव के बादल छंटते ही खिलेगा कमल : शेखावत

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में अभी चुनाव रूपी बादल छाएंगे, लेकिन ज्यों ही ये बादल छंटेगे, कमल खिलकर रहेगा।

Google source verification

जोधपुर. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में अभी चुनाव रूपी बादल छाएंगे, लेकिन ज्यों ही ये बादल छंटेगे, कमल खिलकर रहेगा।

जोधपुर में शुक्रवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बी, सी या डी टीम में मैं विश्वास नहीं रखता, लेकिन यह खुला मैदान है। लोकतंत्र के समर में सबकी अपनी-अपनी आकांक्षाएं, अपेक्षाएं उत्कंठाएं और इच्छाएं होती हैं। सब अपनी-अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए लोकतंत्र के इस समर में हाथ आजमाएंगे। अभी थोड़े दिन पहले अरविंद केजरीवाल साहब भी आकर गए थे। एक लंबा-चौड़ा भाषण वर्तमान सरकार को लेकर देकर गए थे। ओवैसी साहब आए थे। उन्होंने भी यहां और बाड़मेर में सब जगह पर कार्यक्रम किए हैं। अभी कुछ लोग और अभी आने वाले होंगे। कुछ लोग जो इधर-उधर खड़े हैं, पॉलीटिकल पार्टियों में खड़े हैं। वह भी शायद कुछ नए रास्ते खोजने की कोशिश कर रहे हैं, अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, बादल छाटेंगे, जब चुनाव के बादल छाटेंगे, तब सूरज निकलेगा, जब सूरज निकलेगा तो एक चीज अवश्यम्भावी है कि कमल जरूर खिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का फिलहाल एक ही उद्देश्य है, कांग्रेस का सत्ता से बाहर करना।
भाजपा सालभर काम करने वाली पार्टी
एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शनिवार हो आयोज्य होली मिलन समारोह पार्टी का विशुद्ध रूप से पारिवारिक समारोह है। भाजपा विशाल पार्टी है और परिवार भाव से काम करती है। पार्टी समाज के हित में काम करती है। इसलिए हर चीज को चुनाव से जोड़कर देखना गलत है। इस होली मिलन समारोह को पार्टी के पारिवारिक कार्यक्रम के रूप में ही देखा जाना चाहिए।

तब टल गया था दीपावली स्नेह मिलन

शेखावत ने कहा कि दीपावली पर यह तय किया गया था कि दिवाली स्नेह मिलन जोधपुर शहर की तीनों विधानसभाओं को मिलाकर करें, ताकि कार्यकर्ताओं को एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का मौका मिले, लेकिन दुर्भाग्य से जो तिथि तय की गई थी, उससे दो दिन पहले ही मोरबी का दर्दनाक हादसा हो गया। इसके चलते भाजपा के देशभर में इस तरह के आयोजन स्थगित कर दिए गए थे।