
पत्रिका फोटो
राजस्थान में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच विधि एवं संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जो भी कानून व नियम बने हुए हैं, उनकी पालना होनी चाहिए। यह बयान ऐसे समय में आया है कि जब हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने यह मामला उठाया है।
जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री पटेल ने कहा कि विधायक बालमुकुंदाचार्य ने विधि प्रकोष्ठ की बैठक में यह बात उठाई है। इसमें उन्होंने हवाला दिया कि लाउडस्पीकर से विद्यार्थियों व मरीजों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लोगों को अपने पूजा पाठ पद्धति का अधिकार है और होना चाहिए। उसमें कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए, लेकिन जो प्रचलित कानून है, चाहे वह हिंदुस्तान के हों या प्रदेश के, सभी को इसकी पालना करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्णय में स्पष्ट है कि 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजा सकते, माइक नहीं बजा सकते। हम जो राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हैं वह भी इसकी पालना करते हैं। यदि कोई इसकी पालना नहीं करते हैं तो सरकार को मजबूर होकर सख्त कानून बनाना पड़ेगा, लेकिन हम इससे पहले समझाइश व भाईचारा से अनुशासन लाने का प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि जयपुर में लाउडस्पीकर से अजान पर हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने आपत्ति जताई थी। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने जयपुर के कमिश्नर बीजू जोसेफ को पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र में लाउडस्पीकर से अजान रुकवाने की मांग की थी, जिस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधायक को नमूना बता दिया था।
यह वीडियो भी देखें
इससे पहले मंत्री पटेल ने सोमवार को लूणी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस मौके पर पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान एवं कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पटेल ने कहा कि अल्प अवधि में प्रदेश सड़क तंत्र को मजबूती प्रदान करने की दिशा में 9 हजार 600 किमी से अधिक नवीन सड़कों का निर्माण एवं 13 हजार किमी से अधिक सड़कों का उन्नयन किया गया। उन्होंने कहा आगामी वर्ष में सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 7 हजार 690 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
Updated on:
18 Mar 2025 07:20 am
Published on:
17 Mar 2025 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
