
अगर आपके ये नम्बर नहीं है तो 2 दिन बाद नहीं आएगा Indane Lpg Cylinder
जोधपुर. तेल कम्पनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने देश भर में इण्डेन गैस की बुकिंग (Indane gas booking) के लिए नया आइवीआरएस (IVRS) नम्बर 77189-55555 जारी किया है जो एक नवम्बर से पूरे देश में लागू हो जाएगा। पुराना आईवीआरएस (IVRS) नम्बर 97852-24365 शनिवार आधी रात से बंद होने जा रहा है। रविवार से केवल नए आइवीआरएस नम्बर पर ही बुकिंग होगी।
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की ओर से पहले सेवा प्रदाता कम्पनी आइडिया थी जो अब एयरटेल (Airtel) हो गई है। अब तक उपभोक्ता किसी भी मोबाइल नम्बर से गैस बुकिंग (LPG Booking) कर सकते थे लेकिन अब केवल गैस कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ही बुकिंग होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राहक संख्या के स्थान पर अब 16 अंक की एलपीजी आईडी (LPG ID) मान्य होगी। यह पूरे देश में एक ही होगी। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर भी एलपीजी आईडी नहीं बदलेगी।
जोधपुर में 30 प्रतिशत उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं
जोधपुर में वर्तमान में करीब 30 प्रतिशत उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर गैस कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड नहीं है। ऐसे उपभोक्ता आईवीआरएस नम्बर अथवा गैस कम्पनी कार्यालय में जाकर अपना नम्बर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।
ऐसे होगी Refill Booking
- उपभोक्ता का मोबाइल नम्बर पहले से रजिस्टर्ड होने पर आईवीआरएस 16-अंकों की एलपीजी आईडी बताएगा। ग्राहक द्वारा पुष्टि करने पर रिफिल बुकिंग हो जाएगी।
- मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं होने पर आईवीआरएस में 16 अंक की एलपीजी आईडी डालनी होगी जो इण्डेन एलपीजी चालान / कैश मेमो / सब्सक्रिप्शन वाउचर पर अंकित होती है। आईवीआरएस कॉल में इसे सत्यापित किया जाएगा। पुष्टि होने पर ग्राहक का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा और रिफिल बुक हो जाएगी।
जोधपुर में घरेलू गैस कनेक्शन
- 3 लाख घरेलू गैस कनेक्शन है शहर में
- 12000 सिलेडर प्रतिदिन की खपत होती है
- 50 प्रतिशत गैस कनेक्शन है इंडेन के
- 15 प्रतिशत गैस बुकिंग अभी भी कम है लॉकडाउन के बाद
- 70 प्रतिशत गिरावट है कॉमर्शियल गैस बुकिंग में
..................................
‘अधिकांश ग्राहकों के मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है। जिन एक तिहाई उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन नहीं हैं, वे भी जल्द करवाएं।’
- दीपक सिंह गहलोत, अध्यक्ष, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फैडरेशन ऑफ राजस्थान
‘एक नवम्बर से केवल नए आईवीआरएस पर ही गैस बुकिंग होगी।’
- स्वर्ण सिंह, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, इण्डेन गैस जोधपुर
Published on:
30 Oct 2020 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
