जोधपुर.
जिले में शेरगढ़ थानान्तर्गत (Police station Shergarh) मेगा हाइवे (Shergarh Mega Highway) पर देवीगढ़ सरहद में भीलों की दड़ी के पास गुरुवार रात टैंकर से भिड़ंत के बाद खाई में गिरी लग्जरी कार (luxury car burnt after accident from tanker, driver burnt alive) में आग लग गई और चालक तड़प-तड़पकर जिंदा जल गया। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। (Car driver burnt alive after accident from tanker)
थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि सोइंतरा गांव निवासी हड़मतसिंह पुत्र जब्बरसिंह राजूपत रात को अपने रिश्तेदार की एक लग्जरी कार लेकर जैसलमेर में फलसूण्ड से गांव लौट (Hadmat singh burnt alive) रहा था। मेगा हाइवे पर देवीगढ़ सरहद में भीलों की दड़ी के पास पहुंचा तो सामने से आए टैंकर से कार की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लग्जरी कार सड़क से उतरकर गड्डे में जा गिरी। डीजल टैंक लीक होने से तेज धमाके के साथ कार में आग लग गई। कार आग का गोला बन गई।
चालक हड़मत सिंह कार में ही फंस गया। आस-पास के ग्रामीण मौके पर आए और पुलिस को सूचना दी। साथ ही पानी व मिट्टी आदि डालकर आग पर काबू पाने में जुट गए। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक हड़मतसिंह की मौत हो चुकी थी।
बाहर निकलने के लिए छटपटाता रहा चालक
हादसा इतना भीषण था कि कार आग का गोला बन गई। चालक को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। वह जलने लगा। आस-पास के ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने के प्रयास किए, लेकिन आग भीषण होने से लाचार देखते रहे। चालक बाहर निकलने के लिए छटपटाता रहा, लेकिन वह लपटों से घिर गया और कंकाल बन गया।