22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओसियां में आठवीं शताब्दी के नौलखा बावड़ी में छिपे खजाने से बना मां सच्चियाय मंदिर

ओसियां (जोधपुर) . पूर्वी दिशा में पहाड़ी पर स्थित तीन हजार साल से भी अधिक पुराना मां सच्चियाय का मंदिर विश्व विख्यात है। मंदिर आठवीं शताब्दी में बना और उसके बाद 12वीं शताब्दी में मंदिर की मरम्मत करवाई गई। पहाड़ी पर अपने आप प्रकट हुई महिषासुर मर्दिनी उसी स्वरूप में आज भी है। सत्य वचन कहने के कारण उसका नाम सच्चियाय माता कहा जाता है।

2 min read
Google source verification
ओसियां में आठवीं शताब्दी के नौलखा बावड़ी में छिपे खजाने से बना मां सच्चियाय मंदिर

ओसियां में आठवीं शताब्दी के नौलखा बावड़ी में छिपे खजाने से बना मां सच्चियाय मंदिर

ओसियां (जोधपुर) . पूर्वी दिशा में पहाड़ी पर स्थित तीन हजार साल से भी अधिक पुराना मां सच्चियाय का मंदिर विश्व विख्यात है। मंदिर आठवीं शताब्दी में बना और उसके बाद 12वीं शताब्दी में मंदिर की मरम्मत करवाई गई। पहाड़ी पर अपने आप प्रकट हुई महिषासुर मर्दिनी उसी स्वरूप में आज भी है। देवी मूर्ति की चार भुजाएं है। सत्य वचन कहने के कारण उसका नाम सच्चियाय माता कहा जाता है।


किंवदंतियों के अनुसार राजा उत्पलदेव परमार का स्वप्न में आकर माता ने दर्शन दिए और बताया कि तात्कालिक ओसियां में स्थित नौलखा बावड़ी में स्वर्ण मुद्राओं का भंडार है। उसे निकालकर इस मंदिर का निर्माण करवाओं। यह कहकर देवी अन्तर ध्यान हो गई।

स्वप्न में बताए अनुसार राजा उत्पलदेव ने बावड़ी से स्वर्ण मुद्राओं का खजाना निकाला और इस मंदिर का निर्माण करवाया। विश्व विख्यात सच्चियाय माता मंदिर में कोरोना काल से पहले प्रतिदिन सैकड़ों देशी विदेशी पर्यटक आते थे, जो मंदिर की कलाकृतियों को बारीकी से निहारते है। इनमें सबसे ज्यादा भक्त कलकत्ता और दिल्ली से यहां आते है। जो कि नवरात्रा के दिनों ने पूरे नवरात्रा यही पर रहकर मंदिर में देवी की पूजा अर्चना करते है।


सच्चियाय माता राजपूत, माहेश्वरी, ब्राह्मण, जैन, सोनार, दर्जी, माली, विश्नोई, मेघवाल सहित कई समाजो में आने वाली अलग-अलग जाति विशेष की कुलदेवी है। वर्तमान में मंदिर की व्यवस्था और संचालन 1976 में पुजारी स्वर्गीय जुगराज शर्मा द्वारा स्थापित ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। साल भर में करीबन 20 लाख श्रद्धालु यहां दर्शन को आते है। साल में दो नवरात्रि चैत्र और आसोज में मंदिर मेला लगता है। जहां पर 9 दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होते है।


मंदिर के बारे में श्रद्धालुओं की मान्यता
जानकारी के अनुसार ओसवाल जैन समाज की उत्पति यही से हुई मानी जा रही है। वही मंदिर के व्यवस्थापक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मंदिर में ये मान्यता है कि जो भी सच्चियाय माता को अपनी कुलदेवी मानता है वे अपने परिवार के जात, जडूले या प्रसादी चढ़ाने के बाद रात्रि में ओसियां में नही रुक सकते।

यही कारण है कि नवरात्रि के दौरान यहां दूर दराज से आने वाले 36 ही कौम के भक्त अपनी कुल देवी की नवरात्रि के दौरान 9 दिन पूजा अर्चना कर 9 वे दिन प्रसादी चढ़ाकर यहां से प्रस्थान करते है। वही यह भी मान्यता है कि भक्त माता के बोली किया हुआ प्रसाद अपने साथ ओसियां से बाहर नही ले जा सकते।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग