23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लास्टिक फैक्ट्री में आग, मशीन व लोडिंग टैक्सी जली

-सांगरिया औद्योगिक क्षेत्र में मिनी ग्रोथ सेंटर के पास की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
प्लास्टिक फैक्ट्री में आग, मशीन व लोडिंग टैक्सी जली

प्लास्टिक फैक्ट्री में आग, मशीन व लोडिंग टैक्सी जली

जोधपुर. सांगरिया औद्योगिक क्षेत्र में मिनी ग्रोथ सेंटर के पास प्लास्टिक की एक फैक्ट्री में मंगलवार अपराह्न शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मशीन व एक लोडिंग टैक्सी खाक हो गईं। नगर निगम की पांच दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय शर्मा के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक की एक फैक्ट्री है, जहां अपराह्न चार बजे आग लग गई। वहां रखा प्लास्टिक का सामान आग की चपेट में आ गया। इससे लपटें व धुआं आसमान में उठने लगा। फैक्ट्री में एक मशीन व लोडिंग टैक्सी भी चपेट में आ गई। फैक्ट्री श्रमिकों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बासनी से तीन दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं। शास्त्रीनगर से भी दो और दमकलों को मौके पर भेजा गया। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग से मशीन व टैक्सी पूरी जल गईं। प्लास्टिक का सामान भी राख हो गया।

गत्तों से भरे ट्रक में आग, चालक कूदा

उधर, झालामण्ड चौराहे के पास कागज के गत्तों से भरे एक ट्रक में सोमवार देर रात आग लग गई। चालक ने समय रहते ट्रक से बाहर कूदकर जान बचाई। केबिन व ट्रक का अन्य हिस्सा जलने लगा। बासनी की एक दमकल मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग