जोधपुर. लोकदेवता बाबा रामदेव का पुण्य समाधि दिवस सोमवार को बाबा की दशमी के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। मसूरिया पहाड़ी पर स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर सहित शहर के सभी प्रमुख रामदेव मंदिरों में सुबह अभिषेक, फूल मंडली, महाआरती की गई । मसूरिया मंदिर में बाबा की दशमी को 51 ज्योत से सुबह 6.15 बजे मंगला आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समूचे मंदिर में ऋतु पुष्पों की झांकी सजाई गई। शाम 7 बजे महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा ।