9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महामंडलेश्वर कंचन गिरि सिद्ध नाथ धाम के नए उत्तराधिकारी घोषित

नेपाली बाबा की बरसी पर देश भर से संत समागम

less than 1 minute read
Google source verification
महामंडलेश्वर कंचन गिरि सिद्ध नाथ धाम के नए उत्तराधिकारी घोषित

महामंडलेश्वर कंचन गिरि सिद्ध नाथ धाम के नए उत्तराधिकारी घोषित

जोधपुर। कायलाना के पास तखतसागर की पहाडिय़ों में स्थित संतों की तपोभूमि सिद्धनाथ में गुरुवार को संत नेपाली बाबा की बरसी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सिद्धनाथ मंदिर में सुबह से आरंभ हुए धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान बड़ी संख्या में देश भर से साधु संत और अनुयायियों ने भाग लिया। इस मौके सिद्धनाथ गादीपति महंत मुनिश्वरगिरि के सान्निध्य में स्वामी नारायण प्रभु, आत्मानंदगिरि, संत नेपाली बाबा व ऋषिगिरि की समाधियों पर पंचामृत अभिषेक किया गया। धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। क्षेत्र के सिद्धनाथ शिवालय में आयोजित महारुद्राभिषेक के दौरान समूचा परिसर वैदिक मंत्रोच्चार एवं जयकारों से गूंज उठा। बरसी महोत्सव में संत समागम में शामिल साधु-संतों को मुनिश्वरगिरि की ओर से वस्त्रादि भेंट कर सत्कृत किया गया। कटला बाजार स्थित अचलनाथ महादेव मंदिर में सुबह नेपाली बाबा की प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक व फूल मंडली का आयोजन किया गया।

उत्तराधिकारी को ओढ़ाई चादरनेपाली बाबा के वार्षिक बरसी भंडारा आयोजन में दादा दरबार सिद्धनाथ और अचलनाथ महादेव मंदिर के महंत गादीपति मुनेश्वर गिरि ने कार्यक्रम में चादर ओढ़ाकर महामंडलेश्वर कंचन गिरी को अपना उतराधिकारी नियुक्त किया । धार्मिक आयोजन में दिल्ली से महामंडलेश्वर नवल किशोर दास व धीरेन्द्र पुरी बिहार, जोधपुर के भक्त मंगल सिंह सांखला, इंदरसिंह सांखला व भंवर सोलंकी जूना खेड़ापति के महंत रुद्र गिरि सहित विभिन्न जगहों से पधारे साधु संत मौजूद रहे।संत नेपाली बाबा की बरसी के उपलक्ष में दो दिवसीय धार्मिक समारोह के तहत बुधवार को अखंड रामायण पाठ की शुरुआत हुई जिसकी पूर्ण आरती गुरुवार को साधु संतों के सानिध्य में की गई