26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Maharaja Umaid Singh : आधुनिक मारवाड़ के निर्माता उम्मेदसिंह को किया याद, हर्षोल्लास से मनाई 120वीं जयंती

रेलवे स्टेशन के बाहर प्रतिमा स्थल पर दी पुष्पांजलि

Google source verification

जोधपुर. आधुनिक मारवाड़ के निर्माता महाराजा उम्मेदसिंह की 120 वीं जयंती शनिवार को मनाई गई। इस अवसर पर सुबह 7:30 बजे रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित महाराजा उम्मेदसिंह की मूर्ति पर समारोह अध्यक्ष पूर्व सांसद गजसिंह ने विधिवत पूजा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कड़ी में अन्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों व शहर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर महाराजा उम्मेद सिंह को याद किया।

हिज हाइनेस महाराजा उम्मेदसिंह रिलिजियस ट्रस्ट के महाप्रबधंक जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जी ओ सी 12 कोर्पस लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा, महापौर कुंती देवड़ा, विधायक सूर्यकांता व्यास, डीआरएम पंकज कुमार सिंह, एयर ऑफिसर कमांडिंग जोधपुर एयर कमांडोर जवाहरपाल सिंह बैंस, सैनाचार्य अचलानंदगिरी सहित पूर्व सांसद डॉ. नारायणसिंह माणकलाव, पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, मेजर जनरल शेरसिंह, ब्रिगेडियर महेंद्रसिंह जोधा, मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा आदि गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

समारोह में श्याम मनोहर मंदिर चौपासनी के सोहनलाल जैसलमेरिया, शहर काजी सैयद काजी वाहिद अली, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के चेयरमैन सरदार हरजीत सिंह भूटानी, एसएम चर्च सरदारपुरा के रेवरेंन्ड जितेंद्र नाथ ने अपने-अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना कर महाराजा उम्मेद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

चौपासनी विद्यालय के विद्यार्थी केसरिया साफा बांध शरीक हुए। मेहरानगढ़ बैंड की ओर से राष्ट्रगान प्रस्तुति से समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद ने किया।

उम्मेद अस्पताल

उम्मेद अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ. अफजल हकीम सहित चिकित्सकों व कर्मचारियों ने अस्पताल के प्रमुख निर्माता महाराजा उम्मेदसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए।