6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलश यात्रा के साथ महारुद्रयाग का शुभारंभ

  धार्मिक अनुष्ठान में विधायक सूर्यकांता, डीआरएम गीतिका पांडे भी हुई शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
कलश यात्रा के साथ महारुद्रयाग का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ महारुद्रयाग का शुभारंभ

जोधपुर. विश्व कल्याण एवं मानव जाति के स्वास्थ्य की रक्षा के संकल्प के साथ शहर के भूतेश्वर वन क्षेत्र की पहाडिय़ों में स्थित प्राचीन भूतनाथ महादेव मंदिर में महारुद्रयाग महामृत्युजंय यज्ञ का शुभारंभ रविवार से किया गया। यज्ञ शुभारंभ से पहले मंगल कलश शोभायात्रा, मंडप द्वार व ध्वजा पूजन, गणपत्यादि स्थापना, पीठ पूजन, आचार्यादि वरण तथा अरणी मंथन से अग्नि स्थापना की गई। यज्ञ यजमानों ने गुरु पूजन व शाम को यज्ञ की आरती की।
यज्ञ समिति के प्रवक्ता पं. कन्हैयालाल पुरोहित ने बताया कि सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास व समाजबंधुओं के सहयोग आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में पंडित सोमदत्त शर्मा पुरोहित अग्निहोत्री एवं उनके सहयोगी दो पारी में पाच कुंड पर यज्ञ करेंगे। सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 3 से पांच तक यज्ञ में आहुतियां दी जाएगी। रविवार को यज्ञ के मुख्य यजमान बृजेश जोशी, ओमप्रकाश गहलोत,उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल की डीआरएम गीतिका पांडे, उत्कर्ष संस्थान के निर्मल गहलोत,तरुण गहलोत सहित श्रद्धालुओं ने कोविड-19 गाइडलाइन पालना के साथ धार्मिक अनुष्ठान में भागीदारी निभाई।