Mahashivratri 2022 : माधव उद्यान मगरा पूंजला माता का थान में महाराशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर भजन गायक प्रकाश माली ने भक्तिगीतों व भजनों के माध्यम से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। माधव प्रर्यावरण प्रसार सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष गहलोत ने बताया कि मंडोर क्षेत्र में संत हरिराम शास्त्री के सानिध्य में शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर गायक प्रकाश माली ने भक्तिगीतों से माहौल भक्ति मय बना दिया।
आकर्षक रोशनी से सजे माधव उद्यान में हजारों के संख्या में शिवभक्त भगवान शिव की अराधना में लीन होते हुए नजर आए। भव्य कार्यक्रम में रामचन्द्र परिहार , आदित्य सिंह गहलोत , अंकित परिहार, ठेकेदार नरपत सिंह , महावीर सांखला लक्ष्मण भाटी , महेश व्यास, निर्मल गहलोत , भैरूसिंह देवड़ा , डुंगर सिंह गहलोत , उम्मेद सिंह टाक , अखे सिंह गहलोत ठे . रामचन्द्र परिहार , महेश गहलोत , सज्जन सिंह चौधरी , मुन्नाराम चौधरी , श्यामगहलोत , भवरा राम कुमावत , मंगल सिंह देवड़ा , श्रवण सॉखला , चंदन सिंह गहलोत तथा रामदयाल गहलोत ने किया ।