
माहेश्वरी युवक- युवती परिचय सम्मेलन के बैनर का विमोचन
जोधपुर. माहेश्वरी समाज जोधपुर के सहयोग और माहेश्वरी युवा संस्थान जोधपुर की ओर से आगामी 18 अप्रेल को होने वाले माहेश्वरी युवक- युवती परिचय सम्मेलन के बैनर का विमोचन माहेश्वरी समाज के उपमंत्री हरिगोपाल राठी,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पुंगलिया, माहेश्वरी समाज समिति पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष पुखराज फोफलिया ने किया। इस मौके परिचय सम्मेलन की की वेबसाइट, फार्म व पत्रक तथा अन्य प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा में संस्थान के सदस्य, जयन्त लोहिया,रवि शाह,अनिल बंग,कैलाश सोमानी, पुखराज मनिहार,दीपक मूंदड़ा, अशोक लोहिया (चार्ली),दीपक राठी, गौरव राठी,मुकेश भूतड़ा,अशोक तापडिय़ा,ओम प्रकाश भूतड़ा, मूलचन्द मूंदड़ा,तेजराज मंत्री, उमा बिड़ला,शान्ति लोहिया, सुनीता हेड़ा, जोधपुर जिला व शहर महिला मण्डल (सभी पांच जोन से ) विजयलक्ष्मी भूतड़ा, रेणु मोदी, प्रमिला वैद्य,डॉ शशिकला मनिहार,शिवकन्या धूत,मंजू लोहिया, उषा बंग एवं निखिल शाह, राजेन्द्र मंत्री,दिलीप लाहोटी आदि उपस्थित थे। सचिव रवि शाह ने बताया कि सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर फ़ॉर्म भरवाने के लिए कहा गया।
Published on:
01 Feb 2021 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
