
man arrested for crossing border illegally
जैसलमेर पुलिस, सीआईडी और बॉर्डर इंटेलीजेंस की ओर से अवैध रूप से पाकिस्तानी सीमा पार करने के आरोप में 9 अक्टूबर को पकड़े गए हासम खान के संबंध में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया है। बीएसएफ ने बताया कि हासम खान जैसलमेर के बजाय 3 अप्रेल को पंजाब में अटारी बॉर्डर से फर्जी पासपोर्ट और फर्जी नाम से दाखिल हुआ था। उसने फर्जी तरीके से शेरगढ़ का पता दर्ज करवाया था। गौरतलब कि हासम खान 27 साल पहले अवैध रूप से सीमा पार कर के अपनी बहन के पास पाकिस्तान चला गया था।
सन 1990 में अवैध रूप से गया था पाकिस्तान
बीएसएफ के महानिरीक्षक अनिल पालीपाल ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। पालीवाल ने बताया कि जैसलमर स्थित सम में सियालों की बस्ती निवासी हासम खान पुत्र पीरू खान को पुलिस ने जैसलमेर के यूनियन चौराहा से 9 अक्टूबर को पकड़ा था। शाहगढ़ थाने में दर्ज एफ.आईआर के अनुसार हासम खान वर्ष 1990 में बॉर्डर आउट पोस्ट झालरिया व जैसलमेर के इलाके से अवैध रूप से सीमा पार कर पाकिस्तान के उमरकोट कंडारू में अपनी बहन के पास चला गया था।
रिकॉर्ड चेक करने पर सामने आया ये तथ्य
एफ.आईआर के अनुसार हासम खान इसी 28 अप्रेल को जैसलमेर जिले के बॉर्डर एरिया से अवैध रूप से भारत आया। पालीवाल ने बताया कि बीएसएफ की सीमा पर पैनी गश्त और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी। ऐसे में आईसीपी अटारी अमृतसर और आईसीपी मुनाबाव का रिकार्ड चैक किया। रिकॉर्ड में यह तथ्य सामने आया कि हासम खान 3 अप्रेल को आईपीसी अटारी के रास्ते भारत आया और उसने अपने संपर्क का पता शेरगढ़ का दिया। इस संबंध में जैसलमेर पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
चिलचिलाती धूप से जवानों को मिलेगी निजात
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को थार मरुस्थल की चिलचिलाती धूप और 50 डिग्री सेल्सियस तापमान से बचाने के लिए सरकार ने एयर कंडिशन (एसी) गाडिय़ां खरीद कर दी है। फिलहाल जवानों को इस तरह की 52 गाडिय़ां मिली हैं। इनसे जैसलमेर और बीकानेर से लगती पाकिस्तान सीमा पर गश्त शुरू हो गई है। करीब 250 बॉर्डर पोस्ट के लिए इतनी ही गाडिय़ां खरीदी जानी हैं।
बीएसएफ आधुनिकीकरण के तहत पिकअप खरीद रही है। 4 बाई 4 की यह गाड़ी गियरलैस है। करीब तीन हजार सीसी इंजन का यह मिनी ट्रक धोरों पर आसानी से चढ़ सकता है। इसमें एयर कंडीशन भी लगा है। इसमें 6 जवान एक साथ गश्त कर सकते हैं। फिलहाल टाटा ने 52 गाडिय़ों की आपूर्ति कर दी है। जोधपुर से ये गाडिय़ां फिलहाल जैसलमेर और बीकानेर की बॉर्डर आट पोस्ट (बीओपी) पर भेजी गई है, जहां अब तक बीएसएफ के जवान जिप्सी में गश्त करते थे। इससे पहले बीएसएफ ने सैण्ड स्कूटर भी खरीदे।
Published on:
04 Nov 2017 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
