5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली गश्त के दौरान पिस्तौल लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने धर दबोचा

डांगियावास थाना पुलिस ने दीपावली की गश्त के दौरान क्षेत्र में पिस्तौल लेकर एक युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार त्यौहार के उपलक्ष में विशेष जांच के दौरान क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध हालात में घूमते दिखाई दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
man arrested with gun in jodhpur

दिवाली गश्त के दौरान पिस्तौल लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने धर दबोचा

जोधपुर. डांगियावास थाना पुलिस ने दीपावली की गश्त के दौरान क्षेत्र में पिस्तौल लेकर एक युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार त्यौहार के उपलक्ष में विशेष जांच के दौरान क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध हालात में घूमते दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और तलाशी लिया तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी पिस्तौल बरामद हुई। जिसे आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर फिटकासनी गांव निवासी रतनाराम उर्फ शैतानराम जाणी पुत्र मगनाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। उप निरीक्षक बुद्धाराम मामले की जांच कर रहे हैं।

पहाड़ी पर मिले शव की शिनाख्त नहीं, एक हथेली पूरी गायब
राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत चौखां के नयापुरा में बाबा रामदेव कॉलोनी के पीछे पहाड़ी पर झाडिय़ों में मिले शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की एक हथेली गायब है और चेहरा व शरीर का कुछ हिस्सा पूरी तरह काला हो चुका है। शिनाख्त के बाद ही हत्या या किसी अन्य वजह से मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मृतक की उम्र करीब 35-40 वर्ष और हल्की काली-सफेद दाढ़ी है। उसने चौकड़ीदार कमीज व ग्रे लोअर पहन रखा है। उसके एक हाथ की हथेली व एक पांव का पंजा जगह-जगह से नोंचा हुआ है। पुलिस को अंदेशा है कि श्वानों ने शव नोंचा है। वहीं, चार-पांच दिन पहले मृत्यु होने से शव भी फूल चुका है। चेहरा व सीने के आस-पास शरीर काला हो चुका है। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। उसके पास कोई मोबाइल या परिचय पत्र न मिलने से पहचान में दिक्कत हो रही है।