
accident
घर से अल-सुबह घूमने के लिए निकले एक युवक को तेज रफ्तार से आए ट्रक ने बनाड़ रोड पर मार्बल दुकान में सामने गुरुवार सुबह कुचल दिया। मुंह व सिर के ऊपर से ट्रक निकलने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह के अनुसार महावीर नगर नांदड़ी निवासी अनिल (35) पुत्र ओमप्रकाश वाल्मिकी मजदूरी करता था। अल-सुबह छह बजे वह घर से पैदल ही घूमने के लिए निकला था। बनाड़ रोड पर दिव्या मार्बल के पास सड़क किनारे पैदल चल रहा था। तभी पीछे से आए ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का टायर युवक के मुंह के ऊपर से निकल गया, जिससे मौके पर ही उसका दम टूट गया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा शिनाख्त के प्रयास किए।
बाद में शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां तलाशी में उसकी जेब से मोबाइल मिला। उससे घरवालों से सम्पर्क किया गया। तब मृतक की पहचान अनिल के रूप में हुई। मृतक के चचेरे भाई सुभाष पुत्र पप्पूराम की तरफ से मामला दर्ज किया गया है।उधर, चालक ट्रक को मौके से भगा ले गया। तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन ट्रक का कोई पता नहीं लग पाया।
Published on:
27 Oct 2016 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
