22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

सफाई कर्मचारी भर्ती में चयन नहीं होने पर युवक ने लगाया धांधली का आरोप, फिर खुद को लगा डाली आग

पालिटेक्निक कॉलेज के बाहर सडक़ पर ऑटो के ऊपर चढकऱ खुद पर केरोसीन उड़ेला, आग लगाने से पहले लोगों ने पकडकऱ पुलिस को सौंपा

Google source verification

जोधपुर. नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती में चयन न होने पर धांधली का आरोप लगाते हुए एक युवक ने रविवार दोपहर राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज परिसर के बाहर ऑटो पर चढऩे के बाद केरोसीन उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। आग लगाने से पहले लोगों की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया पानी के टैंकर के नीचे बिठाकर केरोसीन साफ कराकर महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार निगम की सफाई कर्मचारियों की भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को रविवार को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस दौरान भर्ती न होने पर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए एक युवक परिवार सहित बाहर निकला और पालिटेक्निक कॉलेज के बाहर रेजिडेंसी रोड पर जाकर खुद की ऑटो पर चढ़ गया। उसने खुद पर केरोसीन उड़ेला और अलग लगाने लगा। तभी वहां तैनात पुलिस ने आमजन की मदद से उसे आग लगाने से पहले ही पकड़ लिया। उसे तुरंत नजदीक खड़े पानी के टैंकर के पास ले जाया गया और नल खोल नीचे बिठाकर केरोसीन की सफाई करवाई गई। बाद में उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। युवक का नाम राइकाबाग निवासी धीरज चांगरा बताया जाता है।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़