6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुद्रीपाठ से से गूंजा मंडलनाथ

  आज सुबह 11 बजे महाआरती के बाद होगा प्रसादी का वितरण

less than 1 minute read
Google source verification
रुद्रीपाठ से से गूंजा मंडलनाथ

रुद्रीपाठ से से गूंजा मंडलनाथ

जोधपुर.पालड़ी दईजर के पास भोगीशैल की पहाडिय़ों में स्थित प्राचीन मंडलनाथ मंदिर परिसर शुक्रवार को वेद मंत्रों से गूंज उठा। मंडलेश्वर महादेव ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन ऋतुपुष्पों से सुसज्जित मंदिर में 51 रुद्री पाठियों की ओर से महारुद्राभिषेक के दौरान पुष्करणा समाज के 51 रुद्रीपाठियों ने समवेत स्वरों में रुद्रीपाठ किया। धार्मिक अनुष्ठान में पुष्करणा समाज के लोगों व अतिथियों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ भागीदारी निभाई। शहर विधायक मनीषा पंवार, नगर निगम उत्तर क्षेत्र महापौर कुंती देवड़ा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, रामस्नेही संत अनुभवदास, पं. सोमदत्त अग्निहोत्री आदि ने भी मंडलनाथ में दर्शन कर विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। ट्रस्ट के सचिव प्रेमकुमार जोशी ने बताया कि शनिवार को सुबह 11 बजे महाआरती के बाद उपस्थित भक्तों को प्रसादी का वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मंडलनाथ वार्षिक मेले में हजारों की संख्या में भक्त देश विदेश से पहुंचते है लेकिन जोधपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सीमित भक्तजन ही पहुंचे।