30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संतों की तपोस्थली रही है मंडलनाथ

सूर्यनगरी के शिवालय-7

less than 1 minute read
Google source verification
संतों की तपोस्थली रही है मंडलनाथ

संतों की तपोस्थली रही है मंडलनाथ

जोधपुर. शहर से करीब 23 किमी दूर पालड़ी गांव में भोगिशैल पहाडिय़ों में स्थित मंडलेश्वर महादेव मंदिर संतों की तपोस्थली रहा है। जोधपुर शहर में हर तीसरे साल पुरुषोत्तम मास में होने वाली भोगिशैल परिक्रमा का महत्वपूर्ण पड़ाव स्थल मंडलनाथ भी है। मंडलनाथ मंदिर स्थापना के बारे में दो मत है। एक मत नैणसी मुणोत की ख्यात के अनुसार यह स्वंयभू ***** प्राचीन है। शिवदत्त महाराज के ग्रंथ गुरुवाक-सुधा में एक पद में कहा गया है कि मंडल ऋषि ने विक्रम संवत 988 में शिवलिंग की स्थापना की जिससे मंदिर का नाम मंडलनाथ पड़ा था। मंदिर तक मंडोर दईजर और दूसरा मार्ग सूरसागर काली बेरी होते हुए पहुंचा जा सकता है। मंदिर में मांडव्य ऋषि के अलावा क्षोत्रीय ब्रह्मानंद, वनस्थ योगीराज, शिवदत्त महाराज सहित कई संतों ने तपस्या की है। मंडलनाथ मंदिर का प्रबंधन दशकों से पुष्करणा ब्राह्मणों की ओर से किया जाता रहा है। चैत्र माह की कृष्ण त्रयोदशी को मंडलनाथ में मेले का आयोजन होता है। लेकिन इस बार कोरोना लॉकडाउन के कारण यह मेला स्थगित कर दिया गया था ।निज मंदिर में ज्योतिर्लिंग के साथ पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और नंदी के विग्रह है। श्रावण मास और शिवरात्रि, होली, दीपावली, मंदिर पाटोत्सव, मंडलनाथ मेले के दौरान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है।