20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

खुद मंडोर ने सुनाई मारवाड़ की गौरव गाथा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की मंडोर में 3 डी लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत  

Google source verification

जोधपुर। मंडोर खुद बोल उठा, शताब्दियों की गौरव गाथा सुनाई। परिहार से लेकर राठौड़ वंश और जोधपुर को बसाने के पहले का पूरा इतिहास सुनाया। मौका था मंडोर में लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत का।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर में मण्डोर उद्यान स्थित देवल पर 3-डी लाईट एण्ड साउण्ड शो का उदघाटन किया। उद्यान में देवल, छतरियों एवं भवन पर प्रोजेक्टर, लेजर लाईट, आर.जी.बी. लाईट, कन्ट्रोल पैनल आदि कार्यों का अवलोकन किया और जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से यहां हुए विभिन्न कार्यों की जानकारी ली। हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में संचालित इस शो की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से मंडोर उद्यान में देवल पर 3.46 करोड़ रूपए की लागत से 3-डी प्रोजेक्शन मेपिंग लाइट एण्ड साउंड शो का यह कार्य कराया गया है। इसके संचालन एवं रखरखाव का कार्य संबंधित एजेंसी करेगी।उनके साथ प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार, रीको निदेशक सुनील परिहार मौजूद रहे।