29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस छोटे से गांव में कल आने वाले हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सतीश पूनिया, जानिए क्यों

पालासनी गांव में 2 और 3 जनवरी को मारवाड़ राजगुरु मठ चिड़िवा नाथजी आसन पर दो दिवसीय भंडारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भजन संध्या, समाधि पूजन, हवन, पीर महंत मठाधीशो का पदार्पण, स्वागत समारोह, प्रवचन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

2 min read
Google source verification
up_cm_yogi_adityanath_in_palasani_village.jpg

पालासनी गांव में 2 और 3 जनवरी को मारवाड़ राजगुरु मठ चिड़िवा नाथजी आसन पर दो दिवसीय भंडारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भजन संध्या, समाधि पूजन, हवन, पीर महंत मठाधीशो का पदार्पण, स्वागत समारोह, प्रवचन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आसण के 28वें गादीपति आयस योगी डॉ. गिरवर नाथ महाराज ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 3 जनवरी को पालासनी गांव आएंगे। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सहित बड़ी संख्या में राजनेता प्रशासनिक अधिकारी व देश के कोने-कोने से संत, महात्मा, महंत व मठाधीश आएंगे।

पुलिस ने किया निरीक्षण, जांची व्यवस्थाएं
डांगियावास थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पालासनी आने के कार्यक्रम का लिखित आदेश जिला प्रशासन को मिल गए है। पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी पुलिस प्रशासन के अधिकारी मंडोर सीओ पियुष कविया, जोधपुर उपजिलाधिकारी, एएसआई पुनीत त्यागी व श्याम विश्नोई, पालासनी सरपंच लहरियादेवी, राधाकिशन गहलोत ने सरकारी स्कूल में बनने वाले हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। मन्दिर के चारों ओर, डोम स्थल, सहित गांव के मुख्य मार्ग पर पुलिस प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों व ग्राम पंचायत प्रशासन को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। प्रशासन दिनभर अलर्ट मोड पर नजर आया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News : ना फेसबुक - ना ट्विटर, सोशल मीडिया से दूर हैं नए सीएस सुधांश पंत, जानें टॉप 10 'हाईटेक' IAS अफसर

कार्यक्रम की रूपरेखा
- मंगलवार को सुबह गांव के मुख्य मार्गेा से विशाल कलशयात्रा निकाली गई। शाम को भंजन संध्या, शंख्याढाल कार्यक्रम का आयोजन होगा।
- तीन जनवरी को समाधिपूजन, हवन, शिवलिंग, नंदी व चरणपादुका की स्थापना, पीर, मंहत व मीठाधीशों का स्वागत व प्रवचन, अतिथि बहुमान का कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़ें- PICS : नहीं देखा होगा सीएम भजनलाल शर्मा का ऐसा 'जॉली' अंदाज़, कड़कड़ाती ठंड के बीच ऐसे की मॉर्निंग वॉक

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग