25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Dispute : ठेलों को लेकर दुकानदार व ठेलाधारकों में विवाद बाजार बंद

- नई सड़क- ठेला धारक ने दुकानदार को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने समझाइश की, फिर निगम ने ठेले हटाने का दिया आश्वासन

Google source verification

जोधपुर।
शहर की हृदयस्थल नई सड़क (Nai Sadak in Jodhpur) पर दुकानों के आगे ठेलों की बढ़ती संख्या के चलते होली पर सोमवार को विवाद (Dispute in vendor and shopkeepers in Jodhpur) हो गया। दुकानदार को जान से मारने की धमकी दे दी गई। गुस्साए व्यापारी सड़क पर आ गए और विरोध करने लगे। उन्होंने रास्ता रोक दिया और करीब एक घंटे तक व्यापारियों ने दुकानें बंद रख विरोध जताया। पुलिस की समझाइश के बाद नगर निगम अधिकारियों ने ठेले हटाने का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर विरोध शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार नई सड़क पर दुकानों के आगे ठेले लगे हुए हैं। कुछ नए ठेले लगने पर दुकानदारों ने विरोध जताया। इससे गुस्साए एक ठेला धारक ने दुकानदार को धमकाया और जान से मारने की धमकी दे दी। इसका पता लगते ही व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। जोधपुर व्यापारी संघ व जोधपुर व्यापार महासंघ के नेतृत्व में व्यापारी सड़क पर उतर आए और ठेला धारकाें का विरोध जताने लगे।
रास्ता बंद, दुकानों के शटर गिरे
होली के दिन ठेला धारकों से तकरार के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने रास्ता रोक दिया। इतना ही नहीं, व्यापारियों ने दुकानों के शटर भी गिरा दिए। सुबह करीब ग्यारह से दोपहर बारह तक दुकानें बंद रखी गईं। सहायक पुलिस आयुक्त केन्द्रीय लाबूराम व सदर बाजार थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने समझाइश की।
आमजन परेशान, यातायात बाधित हुआ
रास्ता रोकने से सबसे व्यस्त नई सड़क पर यातायात बाधित हो गया। वाहनों की कतारें लगने लगी। पुलिस ने समझाइश कर एक तरफा यातायात खुलवाकर कुछ दबाव कम किया। करीब डेढ़-दो घंटे तक गतिरोध चलता रहा।
निगम ने दिया ठेले हटाने का आश्वासन
पुलिस ने ठेला लगाने के जिम्मेदार विभाग नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। व्यापारियों व निगम अधिकारियों में वार्ता हुई। निगम ने जल्द ही ठेले हटाने का भरोसा दिलाया तब दुकानें व रास्ता खोला।
———————-
‘नई सड़क पर दुकानों के आगे ठेले लगाने से आए दिन तकरार होती है। हालात दिनों-दिन खराब होते जा रहे हैं। नए ठेले लगने पर फिर विवाद हुआ। एक ठेला धारक ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी। जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया।’
नवीन सोनी, अध्यक्ष, जोधपुर व्यापारी संघ व जोधपुर व्यापार महासंघ।
———————-
‘ठेला लगाने को लेकर दुकानदारों व ठेला धारकों में विवाद हुआ। रास्ता रोकने के साथ ही दुकानें भी बंद रखी गईं। नगर निगम अधिकारी मौके पर आए और ठेले हटाने का आश्वासन दिया।’
लाबूराम, सहायक पुलिस आयुक्त केन्द्रीय जोधपुर।