6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुपए देकर शादी की, नशीली चाय पिला पत्नी-साली 5 लाख लेकर चंपत

- मकान खरीदने के बहाने 3.5 लाख रुपए पहले ऐंठे, मोपेड लेकर भागी- फैक्ट्री मालिक को होश आने पर वारदात का पता लगा

2 min read
Google source verification
रुपए देकर शादी की, नशीली चाय पिला पत्नी-साली 5 लाख लेकर चंपत

रुपए देकर शादी की, नशीली चाय पिला पत्नी-साली 5 लाख लेकर चंपत

जोधपुर।
कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत झालामण्ड के शंकर नगर में फैक्ट्री मालिक को रुपए देकर एक युवती से शादी करना महंगा पड़ गया, जब उसने व बहन नशीली चाय पिलाने के बाद फैक्ट्री मालिक के घर से पांच लाख रुपए व मोपेड लूटकर चंपत हो गईं। इनकी मां पहले से साढ़े तीन लाख रुपए ऐंठ चुकी थी। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार झालामण्ड में सरदारसमंद रोड पर शंकर नगर निवासी फैक्ट्री मालिक तुलसीराम पुत्र रूपाराम प्रजापत ने जया, उसकी मां अमनमन, बहन रमनमन व भाई कीरत के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि शादी न होने पर मित्र दीपक ने हरियाणा में शादी करवाने वाले से सम्पर्क कराया था। फिर वह भिवानी गया था, जहां ममता से मिला। उसने कुछ युवतियों से मिलाया था। पंजाब में बठिंडा की जया से मिला था। जया की मां अमनमन ने खर्चा देने पर शादी करने की हामी भरी थी।

तुलसीराम के राजी होने पर 12 दिसम्बर 2022 को मंदिर में दोनों की शादी कराई गई थी। एक लाख रुपए खर्चा उसी ने वहन किया था। फिर पत्नी जया को लेकर जोधपुर आ गया था। 20 दिसम्बर को सास अमनमन जोधपुर आई और पंजाब में मकान खरीदने व साढ़े तीन लाख रुपए की जरूरत बताई। तुलसीराम ने उसे 50 हजार रुपए दिए। फिर वो पुत्री जया को लेकर पंजाब लौट गई थी। मोबाइल पर बात करने के दौरान पत्नी ने मकान के तीन लाख रुपए की जरूरत जताई थी। काफी दबाव डालने पर पत्नी, सास, साली रमनमन व ***** कीरत 1 अप्रेल की सुबह जोधपुर आए, जहां पीडि़त ने उन्हें तीन लाख रुपए दिए। सास व ***** रुपए लेकर लौट गए थे। पत्नी व साली वहीं रूके थे।
बाद में दोनों ने घंटाघर में खरीदारी की थी और फैक्ट्री से मोपेड पर घर आए थे, जहां साली ने चाय बनाकर उसे पिलाई थी। फिर वह बेहोश हो गया था। दूसरे दिन सुबह नौ बजे उसकी आंख खुली तो घर में पत्नी व साली नहीं थे। अलमारी में रखे पांच लाख रुपए व बाहर खड़ी मोपेड गायब थी। शादी से संबंधित दस्तावेज भी नहीं मिले। जो जया व उसकी बहन रमनमन लूटकर ले गई थी। उसने मध्यस्थ के मार्फत पत्नी, सास व साली से समपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। बाद में उसका मोबाइल ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया था।