
शादीशुदा महिला ने दूसरी शादी कर पांच लाख के जेवर हड़पे
जोधपुर.
बनाड़ थानान्तर्गत शिकारगढ़ में एक महिला ने शादीशुदा होने के बावजूद न सिर्फ एक अन्य युवक से शादी की बल्कि 8 माह बाद ही पांच लाख रुपए के आभूषण लेकर पीहर लौट गई। पीडि़त युवक के आपत्ति जताने पर महिला व उसके पीहर वालों ने धमकियां देकर बीस लाख रुपए मांगे।
पुलिस के अनुसार शिकारगढ़ में नैनो मैक्स निवासी विजय कुमार पुत्र राजेन्द्र वैष्णव ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के जरिए भीलवाड़ा निवासी एक महिला, उसके माता-पिता व एक चिकित्सक सहित पांच जनों के खिलाफ धोखाधड़ी व डरा धमकाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि गत 11 दिसम्बर को विजय की शादी भीलवाड़ा की एक युवती से कराई गई थी। 27 अगस्त को परिवारिक सदस्य के बीमार होने का बताकर महिला पीहर गई थी। पीडि़त ने जांच की तो पता लगा कि महिला कुम्भलगढ़ में किसी डॉक्टर के साथ है। दोनों होटल में रूके थे। पति भीलवाड़ा गया और उसे साथ लेकर आया। उसके मोबाइल की जांच करने पर चिकित्सक के साथ कुम्भलगढ़ में होने की पुष्टि हुई। तब महिला ने बताया कि वर्ष 2016 में उसकी शादी हो चुकी है। जिससे तलाक भी नहीं हुआ है। 4 सितम्बर को पीडि़त व उसका भाई महिला के पीहर गए थे और माता-पिता को उलाहना दिया था। तब आरोपियों ने उलटा धमकियां दी और बीस लाख रुपए भी मांगे। आरोप है कि पांच लाख रुपए के आभूषण भी महिला के पास ही हैं।
Published on:
06 Oct 2021 01:05 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
