27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारवाड़ हॉर्स शो 8 से : देशभर के अश्व लेंगे भाग, प्रथम आने वालों को मिलेगा ये इनाम

ऑल इण्डिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी जोधपुर व मारवाड़ी हॉर्स बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में छठा दो दिवसीय मारवाड़ हॉर्स शो शनिवार से पोलो ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। आयोजन के मुख्य पूर्व सांसद गजसिंह होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
marwar horse show starts from 8th feb in jodhpur

मारवाड़ हॉर्स शो 8 से : देशभर के अश्व लेंगे भाग, प्रथम आने वालों को मिलेगा ये इनाम

जोधपुर. ऑल इण्डिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी जोधपुर व मारवाड़ी हॉर्स बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में छठा दो दिवसीय मारवाड़ हॉर्स शो शनिवार से पोलो ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। आयोजन के मुख्य पूर्व सांसद गजसिंह होंगे। हॉर्स स्टडबुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया के सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि हॉर्स शो में देश के विभिन्न प्रदेशों के स्टडबुक द्वारा रजिस्ट्रर्ड घोड़े भाग लेंगे। दो दिन विभिन्न अश्व प्रतियोगिताएं होंगी।

मारवाड़ी नस्ल की विश्व में पहचान
उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की पहचान व गुणवत्ता को बनाए रखने का प्रयास है। मारवाड़ी घोड़ों की विश्व बाजार में जबरदस्त मांग है। इस शो से उन्हें उचित मंच मिलता है।

प्रथम आने वाले नर घोड़ा एवं प्रजनन योग्य घोडिय़ों को एक लाख का इनाम
सात श्रेणियों में नर घोड़ा व प्रजनन योग्य घोडिय़ों की श्रेणी में प्रथम आने वाले अश्व को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार व कप प्रदान किया जाएगा, द्वितीय व तृतीय आने वाले अश्व को 51 व 21 हजार की नगद राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दो दांत बछेरे-बछेरियां व अदन्त बछेरी व बछेरा को 51 व 21 हजार व 11 हजार का नगद पुरस्कार व कप दिया जाएगा।