
25 हजार रुपए रिश्वत लेते मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी गिरफ्तार
जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पाली जिले में मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी गिरधरसिंह को रविवार रात 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसने आवासीय क्वार्टर में यह रिश्वत ली।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत ने बताया कि मूलत: ओसिंया में भैरूसागर हरिपुरा हाल मारवाड़ जंक्शन निवासी रिंकूसिंह पुत्र बुधसिंह की शिकायत पर मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी व उप निरीक्षक गिरधरसिंह को पच्चीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी पाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतचन्द देर रात तक कार्रवाई में जुटे हुए थे।
वारंट में गिरफ्तारी न करने व समझौता कराने को ली घूस
एएसपी नरपतचन्द का कहना है कि गत नवम्बर मारवाड़ जंक्शन थाने में मारपीट के परस्पर विरोधी मामले दर्ज किए गए थे। ठेकेदारी करने वाले रिंकुसिंह की तरफ से दर्ज मामले में एफआर लगा दी गई थी। उसके खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस ने रिंकुसिंह को गिरफ्तार किया था। जो जमानत पर है। दूसरे पक्ष की याचिका पर कोर्ट ने जमानत खारिज कर गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इस वारंट में गिरफ्तार न करने और पूरे मामले में दूसरे पक्ष के मूलाराम से समझौता कराने के बदले रिंकु सिंह से थानाधिकारी ने रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत एसीबी से की गई। गोपनीय सत्यापन करने के दौरान थानाधिकारी गिरधरसिंह ने 7500 रुपए लिए। फिर रविवार को शेष 25 हजार रुपए के लिए पीडि़त को सरकारी आवास बुलाया, जहां पहुंचते ही रिंकुसिंह ने 25 हजार रुपए दिए। जो थानाधिकारी ने खुली अलमारी में रख दिए। इतने में इशारा मिलते ही एसीबी ने दबिश देकर जैसलमेर में भणियाणा तहसील के झलारिया निवासी थानाधिकरी गिरधरसिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
28 Jun 2021 12:47 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
