27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

नकाबपोश युवकों ने आधी रात पेट्रोल छिड़ककर Scorpio जलाई

- मुख्य गेट व घर के अंदर तक फैली लपटें

Google source verification

जोधपुर।
बनाड़ थानान्तर्गत सारण नगर ए में मकान के बाहर खड़ी एसयूवी को मध्यरात्रि में बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। (Scorpio burnt)
पुलिस के अनुसार सारण नगर ए निवासी अरविंद पुत्र गोविंदराम चौधरी की एसयूवी मकान के बाहर खड़ी थी। रात करीब तीन बजे बाइक पर दो युवक वहां आए। दोनों ने चेहरों पर कपड़ा बांध रखा था। इस बीच, एक युवक बाइक से नीचे उतरा और अरविंद के मकान के बाहर खड़ी एसयूवी के पास पहुंचा और बोतल में भरा पेट्रोल एसयूवी के आगे व छत पर डाला। फिर तिली से कार में आग लगा दी। जिससे एकबारगी एसयूवी आग का गोला बन गई। आग लगाने वाले युवक ने भागकर बड़ी मुश्किल से जान बचाई। फिर वो बाइक सवार के साथ भाग गया।एसयूवी के ठीक पास मकान का मुख्य गेट और अंदर तक लपटें फैल गईं। आग से कार के पीछे का हिस्सा पूरी तरह जल गया। मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस दोनों युवकों की तलाश शुरू की। फिलहाल आग लगाने के कारण का भी पता नहीं लग पाया है।