6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभाग के 26 निकायों में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन तेज बनाने की सीख

- हर शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण प्रभावी करने के निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
संभाग के 26 निकायों में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन तेज बनाने की सीख

संभाग के 26 निकायों में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन तेज बनाने की सीख

जोधपुर. संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के स्थानीय निकाय व स्वायत शासन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। वी.सी में संभाग की 26 नगर परिषद व नगर पालिकाओं के आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों ने भाग लिया।

डॉ. शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना जन जागरूकता के लिए शुरू किए गए जन आंदोलन को नगर निगम, नगर परिषदों व नगरपालिकाओं में प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ‘नो मास्क नो एंट्री’ का संदेश देने वाले पोस्टर, बैनर, होर्डिग प्रमुख स्थानों पर लगाने चाहिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि शहर व कस्बों की सडक़ों, कॅालोनियों, गलियों की शत-प्रतिशत सफाई की व्यवस्था की जाए। नालियों की समय-समय पर सफाई, घर-घर कचरा संग्रहण की सुचारू व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। घर-घर कचरा संग्रहण को प्रभारी करने के भी निर्देश दिए। भवन निर्माण अनुमति मामले में 250 वर्ग मीटर से कम वाले मामलों में हाथों हाथ अनुमति देने की बात कही। साथ ही बिना अनुमति निर्माण पर कार्रवाई करने को कहा।

आय बढ़ाने पर जोर दें
सभी नगर परिषदों व नगरपालिकाओं की निजी आय बढ़ाने के प्रयास करने व राजस्व का लीकेज रोकें। नगर निगम आयुक्त रोहिताश्वर सिंह तोमर ने वीसी में घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि वार्डवार डोर टू डोर कलेक्शन वाहन घर से कचरा लेकर डम्पिंग यार्ड तक जाने की जीपीएस से प्रभावी मॉनिटरिंग की जाती है। उप निदेशक स्थानीय निकाय दलवीर सिंह ढढ्ढा ने निर्देश को लागू करने की बात कही।