20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

.कोरियर कम्पनी के ऑफिस में लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

- दस माह से था फरार, छत्तीसगढ़ में जलेबी का ठेला लगाकर काट रहा था फरारी, 15 हजार का था इनाम- पिस्तौल की नोंक पर 2.68 लाख रुपए लूटने के बाद दो और लूटपाट कर हुआ था फरार

Google source verification

जोधपुर।
उदयमंदिर थाना पुलिस ने राइकाबाग की बैंक कॉलोनी स्थित कोरियर कम्पनी के ऑफिस में पिस्तौल की नोंक पर 2.68 लाख रुपए लूटने के 15 हजार रुपए के इनामी मास्टर माइण्ड को रविवार को गिरफ्तार किया। उसे छत्तीसगढ़ से पकड़कर लाया गया। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि प्रकरण में डांगियावास थानान्तर्गत जालेली चंपावतान निवासी राकेश बिश्नोई वांछित था। जो 5 फरवरी की रात वारदात के बाद फरार हो गया था। उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उसके छत्तीसगढ़ में होने की सूचना मिली। साइबर एक्सपर्ट राकेशसिंह की मदद से एएसआइ दिलीपसिंह, खुशालराम व टीम ने छत्तीसगढ़ में तलाश शुरू की और तकनीक की मदद से जालेली चंपावतान निवासी राकेश (28) पुत्र उदाराम बिश्नोई को हिरासत में ले लिया। वह जलेबी का ठेला लगाकर गुजर-बसर कर रहा था। उसे जोधपुर लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
लूट के बाद राहगीर व घर में घुसकर की थी लूटपाट
आरोपी राकेश लूट के मामले में मास्टर माइण्ड है। उसी ने कोरियर कम्पनी के ऑफिस में लूट की साजिश रची थी। गत 5 फरवरी की रात बाइक पर तीन युवक बैंक कॉलोनी के कोरियर कम्पनी कार्यालय पहुंचे थे। एक युवक बाहर खड़ा रहा और दो जनें अंदर घुसे थे, जहां काउंटर पर मौजूद झालामण्ड के बापू नगर निवासी संचालक प्रिंस जोशी व सहायक को पिस्तौल दिखाकर काउंटर की टेबल पर रखे 2.68 लाख रुपए लूट लिए थे। फिर ऑफिस का गेट बाहर से बंद कर भाग गए थे। इसके बाद राकेश ने बाड़मेर जिले के गडरा रोड थाना क्षेत्र में राह चलते व्यक्ति से लूटपाट की थी। वहीं, प्रतापनगर क्षेत्र में मकान में घुसकर लूट की थी। इसके बाद वह बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र रहने लग गया था। 15-20 दिन में रहने का ठिकाना बदल देता था।
बगैर सिम के मोबाइल में इंटरनेट कॉलिंग करता
आरोपी काफी शातिर है। वह मोबाइल में इंटरनेट कॉलिंग से ही बात करता था। इतना ही नहीं, वह सिम का उपयोग नहीं करता था। किसी अन्य के वाई-फाई की मदद से इंटरनेट कनेक्ट कर बात करता था।